अंतिम सोमवारी को धीमेश्वर धाम मंदिर में 1.50 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

IMG 20220808 WA0105 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बनमनखी:-श्रावणी मोहत्सव के अंतिम सोमवारी को कोसी सिमांचल के प्रशिद्ध धीमेश्वर धाम मंदिर में अहले सुबह से लेकर देर शाम तक हर-हर महादेव…, ओम नम: शिवाय.., बोल-बम के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा.धीमेश्वर धाम मेला कमिटी के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह के अनुसार करीब डेढ़ लाख शिव भक्त श्रद्धालुओं ने कटिहार के उत्तर वाहिनी मनिहारी गंगा से जलभर कर धिमेश्वर धाम मंदिर में विराजमान देवाधिदेव महादेव का विधि-विधान के साथ बेल पत्र, धतूर, मदार चढ़ाकर जलाभिषेक किया.श्रावण मास की आखिरी सोमवारी को लेकर धिमेश्वर धाम मंदिर में अत्यधिक भीड़ को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था रही.महिला एवं पुरुष शिव भक्त श्राद्धालुओं के लिए अलग-अलग बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी. जिसमे कतार बद्ध होकर काँवरिया भोले नाथ का जलाभिषेक करते रहे. अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद,थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन, पुलिस पदाधिकारी डेजी कुमारी खुद मेला परिसर में घूम घूम का व्यवस्था का जायजा लेते रहे एवं मेला परिसर में तैनात महिला एवं पुरुष पुलिस बल को दिशा निर्देश देते रहे.मेला परिसर के अन्दर व बाहर सभी संवेदनशील स्थल पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल  तैनात किये गए थे

IMG 20220425 WA0026 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

डेढ़ लाख शिव भक्तों ने धीमेश्वर धाम मंदिर में किया जलाभिषे:-

धीमेश्वर धाम मंदिर के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह के अनुसार सावन के अंतिम सोमवारी की देर शाम तक करीब डेढ़ लाख से अधिक शिव भक्त श्रद्धालुओं ने बाबा उग्रेशनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. उन्होंने बताया की यूँ तो हर वर्ष श्रावण मास की अंतिम सोमवारी  को यहाँ शिव भक्तों का ताता लगा रहता है. लेकिन वर्ष 2018 से यहाँ सरकार की ओर से आयोजित श्रावणी मोहत्सव मेला का रंग शिव भक्तों पर इस कदर चढ़ा की साल दर शाल रिकार्ड टूट रहा है.उन्होंने कहा की पहली वार सावन की अंतिम सोमवारी को जहाँ 75 हजार से अधिक काँवरिया उत्तर वाहिनी मनिहारी के गंगा से जल भर कर बाबा उग्रेशनाथ का जलाभिषेक किया.वहीं इतने हीं संखियाँ में आसपास के शिव भक्त श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों से दूध,बेलपत्र, भांग ,धतुर आदि लाकर बाबा भोले नाथ का पूजा अर्चना किया.

See also  पंचायत समिति की मौत पर प्रखंड कार्यालय में शोक सभा आयोजित

श्रावणी महोत्सव के अंतिम सोमवारी को धीमेश्वर धाम परिसर में लगा भव्य मेला:-

बनमनखी:-तीसरी वार बिहार सरकार की ओर से आयोजित श्रावणी मोहोत्सव मेला के आखिरी सोमवारी को बनमनखी के धीमेश्वर धाम मंदिर में बाबा उग्रेशनाथ के दर्शन-पूजन-जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा.बाबा धीमेश्वर धाम मंदिर में विराजमान महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया.औघड़दानी के अलौकिक रुप का एक झलक पाने के लिए शिव भक्त सुबह से लेकर शाम तक उत्साहित रहे.मंदिर में हाजिरी लगाने वाले भक्त मत्था टेक कर सुख-समृद्धि की कामना की

IMG 20220402 WA0072 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

मेला परिसर में धीमा गांव के नजवानों ने चलाया शिव भक्तों के लिए लंगर:-

धीमेश्वर धाम आने वाले कमरियां के लिए इस वार भी धीमा ग्राम के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर सेवा किया.मेला परिसर में आम लोगों के सहयोग से इस बार भी शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे शुद्ध पेयजल, सर्वत एवं खीर आदि की व्यवस्था की गयी.जहाँ पूजा अर्चना के बाद शिव भक्त पहुच कर प्रसाद व सर्वत का स्वाद लेते रहे एवं जाते जाते सभी युवाओं को दुवा भी देते रहे.इसके अलावा इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए सथानीय लोगों ने धीमेश्वर धाम जाने वाली मार्ग में जगह जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया था.जिससे शिव भक्त श्रद्धालुओं को काफी रहत मिली.

अंतिम सोमवारी को करीब एक घंटा तक लगा रहा जाम,जाम हटाने में हांफते रहे पुलिस बल :-

बनमनखी:- मंदिर परिसर के भीड़ को हटाने में अनुमंडल प्रसाशन की व्यवस्था तो चाकचौबंद देखी गई, लेकिन मंदिर परिसर के बाहर करीब एक घंटे तक लगी रही जाम को हटाने में अनुमंडल प्रशासन नकाम रही.एनएच 107 विशाल बजरंगवली स्थान से मंदिर गेट तक एवं दिलीप चौधरी के घर से बुढ़िया जाने वाली सड़क मार्ग में नितीश ग्राम तक करीब एक घंटा तक लोग जाम में फसे रहे.इस दौरान कोइ धान के खेत से तो कोइ खेत के मेढ़ होकर भागते नजर आये.सुचना पर पहुची पुलिस प्रशासन भी जाम को जब नहीं हटा सकी तो स्थानीय युवाओं ने करी मेहनत कर किसी तरह जाम को हटाया.इस दौरान न केवल शिव भक्त उस जाम में घंटों भर भीषण धुप में रहे बल्कि आम लोग भी परेशान होते रहे. शिवभक्त प्रचंड धूप में भी  घंटों सड़क पर पसीना बहाते नजर आये

FB IMG 1640250351290 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

खसकर छोटे -छोटे बच्चे, महिला, बिकलांग, बुढे लोगों को करीब तीन घंटा के महाजाम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.इस जाम में व्याकुल शिव भक्तों श्रद्धालु ने कहा कहा की हर वर्ष सावन की अंतिम सोमवारी को यहाँ जाम से लोग परेशान होते रहे हैं.बाबजूद मेला आयोजक व अनुमंडल प्रशासन इससे मुक्ति के लिए पूर्व से तैयारी नहीं कर पते है.लोगों ने साफ लहजे में कहा इसवार अनुमंडल प्रशासन की चुक के वजह से इस वर्ष भी एक घंटे तक लोगों को जाम में फसकर रहना पड़ा.जाम हटाने के लिए प्रतिनियुक्त लाचार पुलिस बल कड़ी धूप से खुद को बचने की जुगत में लगे रहे.दूसरी तरफ महाजम के साथ भीषण गर्मी के कारन करीब एक दर्जन से अधित श्रद्धालु मूर्छित हो गए जिसे अस्थानीय लोगों ने सहयोग किया.वहीँ मेला परिसर में भी कई लोग भीषण गर्मी के बजह से बेहोस होकर गिर पड़े लेकिन स्वास्थ्य सेवा में तैनात कर्मी के सहयोग से ऐसे लोगों का उपचार किया गया.

See also  अब बढ़ेगी Retirement की उम्र और पेंशन की राशि, जानें – सरकार का पूरा प्लान

Leave a Comment