बिहार में एक बार फिर बन सकती है महागठबंधन की सरकार, कांग्रेस-लेफ्ट ने तेजस्वी को सौंपा समर्थन पत्र

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन सकती है. सीएम नीतीश एक फिर पटल सकते हैं. बिहार में नई सरकार बनाने की तैयारी पूरी दिख रही है. इसी बीत राबड़ी आवास में चल रही महागठबंधन की बैठक खत्म हो गया है. कांग्रेस और लेफ्ट ने अपने विधायकों का समर्थन पत्र तेजस्वी को सौंप दिया है. तेजस्वी यादव सभी विधायकों के साथ साइन करवा लिया है. तेजस्वी यादव अब कभी भी समर्थन पत्र सीएम नीतीश को सौंप सकते है. ऐसे में बिहार की सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गयी है कि अब चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से गृह विभाग और स्पीकर की मांग की है. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर महागठबंधन के विधायकों के साथ तेजस्वी यादव सीएम आवास पहुंच सकते है. वहीं, नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. विधायकों से मीटिंग के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने राजभवन जा सकते हैं.

The post बिहार में एक बार फिर बन सकती है महागठबंधन की सरकार, कांग्रेस-लेफ्ट ने तेजस्वी को सौंपा समर्थन पत्र appeared first on Live Cities.

See also  डगरुआ प्रखंड में भी रहा शिक्षक दिवस की धूम

Leave a Comment