बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा अमृत महोत्सव के तहत अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई.
कांग्रेस के पदाधिकारी अरवल मोड़ से अंबेडकर चौक होते गांधी मैदान पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं से उन्होंने अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया.
गोपाल शर्मा ने कहा कि आज जब हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं तब हमें हमारे शहीदों को जरूर याद करना चाहिए।
अगस्त क्रांति यात्रा का जनता ने किया जोरदार स्वागत ।
तिरंगा पैदल यात्रा के बाद वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला. अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा का बाजार में लोगों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.