आदेश को ताक पर 3 घंटे सड़क जाम कर दिखाते रहे करतब प्रशासन मूकदर्शक बनेन

 

IMG 20220809 WA0035  

पूर्णिया/रौशन राही

मीरगंज थाना क्षेत्र के आधे दर्जन गांव में मोहर्रम के मौके पर करतब दिखाने के लिए खिलाड़ी अपने-अपने कर्बला में खेल दिखा रहे थे। शांति समिति की बैठक में लाइसेंस जारी करते समय सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने गांव के करबला में करतब दिखाने का निर्देश दिया गया था।

IMG 20220802 WA0025  

 परंतु प्रशासन के आदेश को ताक में रखते हुए सभी खिलाड़ियों ने सभी गांव के खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाते हुए मीरगंज बाजार मुख्य सड़क सरसी कुर्सेला स्टेट हाईवे एवं रूपौली पूर्णिया स्टेट हाईवे को जाम कर करीब 3 घंटे तक सड़क पर ही करतब दिखाते रहे। इस दरमियान धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश मुक़दर्शी बनकर देखते रहे। 

IMG 20220730 WA0017  

गौरतलब बात है कि सावन की  अंतिम सोमवारी को लेकर जहां श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए मीरगंज चौराहे पर स्थित मंदिर आने की तैयारी में जुटे थे। वहीं करीब 3 घंटे सड़क जाम कर करतब दिखाने के कारण अधिकांश शिवभक्त खासकर महिलाएं मंदिर नहीं पहुंच सके। प्रशासन के आदेश को ताक में रखते हुए पुनः मिरगंज हाट पर करतब दिखाने की तैयारी में जुट गए जिससे मीरगंज हाट में लगने वाली हजारों व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो गया। बताते चलें कि सरसी कुर्सेला स्टेट हाईवे पर स्थित हाट पर हजारों की संख्या में करतब दिखा रहे थे। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

See also  कर्मचारियों की आई मौज! होने वाली है सैलरी में बढ़ोतरी, मिलेगा भी प्रमोशन..

Leave a Comment