करंट के चपेट में आई सास को बचाने गई बहु गंभीर रूप से घायल, सास की हुई मौत।

IMG 20220809 WA0026 मो० मुस्तकीम/ कदवा

मो० मुस्तकीम/ कदवा

कटिहार में करंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना कदवा प्रखंड क्षेत्र के हरदा गांव का है। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया है। हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। परिजन व ग्रामीणों के द्वारा महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

IMG 20220803 WA0021 मो० मुस्तकीम/ कदवा

घटना के बारे में मृतिका बीबी खेदीया के पति राजू मियां ने बताया कि उनकी पत्नी और बहू घर में कामकाज कर रही थी। इसी दौरान घर में बिजली का तार गया था। जो कटा हुआ था। जिसके बारे में उन दोनों को मालूम नहीं था। काम करने के दौरान मृतिका बिजली के नंगे वायर को पकड़ लिया। जिससे उनको करंट लग गई और वह एक ही जगह खड़ा होकर हिलने लगी। जिसे देखने के बाद उनकी बहू अपनी सास को बचाने के लिए उसे पकड़ कर खींचना चाहा लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। बहू भी थोड़ी देर के लिए सास के साथ चिपकी रही। बाद में वह किसी तरह से अपने आप को छुराई और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। 

IMG 20220803 WA0019 मो० मुस्तकीम/ कदवा

इधर करंट लगने की घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतिका के घर पहुंचे और इसकी सूचना परिजनों को भी दिया गया। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर सास और बहू को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों के द्वारा सास को मृत घोषित कर दिया गया और बहू की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

See also  पटना हाईकोर्ट ने बिहार के गर्भाशय घोटाले के मामलें पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव को इस मामलें में अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा हलफनामा पर अगली सुनवाई में दायर करने का निर्देश दिया

Leave a Comment