सरकार बनने पर खुशी,राजद कार्यकर्ताओं ने एक साथ मनाई होली और दीपावली।

मनीष कुमार/ कटिहार ।

शहर के स्थानीय शहीद चौक पर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर राजद कार्यकर्ताओं ने अन्य घटक दलों के साथ मिलकर जश्न मनाया। राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर मिठाई बांटकर वह गाजे-बाजे के साथ अपनी खुशी जाहिर किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानमहासचिव भोला पासवान ने किया जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी ने किया। 

महागठबंधन की सरकार बनने पर राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब राजद,जदयू, कांग्रेस सहित अन्य घटक दल मिलकर बिहार के विकास में अपनी भागीदारी निभाएंगे। वहीं राजद नेताओं ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मुद्दों को खुलकर हमारे नेताओं के समक्ष रखा और सभी के सहमति के बाद महागठबंधन की सरकार बनी है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में बेरोजगारी दूर होगी, इसके अलावे अपराध पर भी अंकुश लगेगा।

 मौके पर पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री डॉ० रामप्रकाश महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष इशरत परवीन, प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी कुंदन कुमार, युवा अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, प्रवक्ता मनोहर प्रसाद यादव, वासुलाल, बच्चू भट्टाचार्य,अंबु यादव, विनोद शाह, त्रिभुवन सिंह विनोद कुमार, श्याम लाल यादव, सुदामा सिंह एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेम राय, राकेश यादव, मनी पासवान, संजय सिंह, राजेश रंजन मिश्रा, फिरोज कुरेशी, इश्तियाक आलम, समेत अन्य दलों के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *