लालू परिवार के खुशी के पल, नए उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी को बहनों ने ऐसे बांधी राखी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई सरकार में शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे. उनके साथ साथ पत्नी राजश्री भी थीं. पिता से आशीर्वाद लेने के बाद रक्षा बंधन के अवसर पर तेजस्वी अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के घर पहुंचे और अपनी बहनों से राखी बंधवाई और उनका आशीर्वाद लिया.

तेजस्वी यादव अपनी बड़ी बहन मीसा भारती का से राखी बंधवाने उनके पंडारा पार्क स्थित आवास पहुंचे जहां रक्षा बंधन मनाया और बहनों की रक्षा का वचन दिया. मीसा के साथ उनके घर में मौजूद दूसरी बहनों से भी उन्होंने राखी बंधवाई. तेजस्वी यादव ने बहन मीसा भारती से राखी बंधवाने के बाद उनके पांव छुए और आशीर्वाद लिया.

तेजस्वी की बहन रोहणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, इस रक्षा बंधन मिली है मुझे खुशियों की सौगात. भाई को मिला बिहार की सत्ता का ताज. रोहिणी ने आगे लिखा, भाई-बहन के अटूट प्रेम और अखंड विश्वास के पवित्र पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आइए इस पावन पर्व पर हम सभी बहनों, बेटियों और माता तुल्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें.

बता दें कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव लालू यादव के दो बेटे हैं. वहीं, उनकी बेटियों के नाम मीसा भारती,  रोहिणी आचार्य, चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का राव और राज लक्ष्मी है.

The post लालू परिवार के खुशी के पल, नए उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी को बहनों ने ऐसे बांधी राखी appeared first on Live Cities.

See also  शराब बेचने और पीने वाले दो किए गए गिरफ्तार

Leave a Comment