पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, CM नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जताया दुख

लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार में मंत्री व हवेली खड़गपुर से विधायक रहे समाजवादी नेता शमशेर जंग बहादुर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. गुरुवार की शाम उनका निधन हो गया था. शमशेर जंग बहादुर सिंह का निधन नगर के पुरानी चौक स्थित आवास पर 89 साल की आयु में हुआ. शमशेर जंग बहादुर सिंह 1977 में जनता पार्टी के कर्पूरी ठाकुर की सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. पूर्व मंत्री के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त किया. नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने की घोषणा की थी.

पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. उन्होंने हवेली खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद जनता पार्टी की सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निवर्हन किया था. सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी. वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं मुख्यमंत्री ने स्व० शमशेर जंग बहादुर सिंह के पुत्र निरंजन सिंह से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना भी दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह के निधन पर उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जताते हुए कहा कि वे जाने-माने समाजवादी नेता थे उनकी पैठ समाज में बहुत मजबूत थी. वे कई बार विधायक बने,समाज एवं क्षेत्र की सेवा की. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दें. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी शमशेर जंग बहादुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा उनकी आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से कामना की.

See also  रोहतास में पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

बता दें कि समाजवादी नेता के रूप में प्रतिस्थापित शमशेर जंग बहादुर सिंह 1977 में जनता पार्टी के कर्पूरी ठाकुर की सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. इससे पूर्व 1967 और 1969 में वे हवेली खड़गपुर से बिहार विधानसभा सदस्य चुने गए थे. सिंह ने खड़गपुर में एकमात्र अंगीकृत डिग्री कॉलेज हरि सिंह महाविद्यालय सहित नरेंद्र सिंह महाविद्यालय का स्थापना अपनी जमीन दान देकर की. वे लगभग 89 वर्ष के थे. अपने पीछे वह चार पुत्र तथा दो पुत्री, नाती पोता सहित भरा पूरा परिवार को छोड़कर ईश्वर के दिव्य चरणों मे चले गए. शमशेर जंग बहादुर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी अत्यंत निकट थे और 1995 में समता पार्टी से हवेली खड़गपुर से चुनाव लड़े थे.

The post पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, CM नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जताया दुख appeared first on Live Cities.

Leave a Comment