धीमेश्वर धाम में एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेला का समापन

 

IMG 20220812 WA0037  

पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-धीमेश्वर धाम बनमनखी में विगत एक माह से चल रहे राजकीय श्रावणी मेला का समापन दिनांक 12 अगस्त 2022 को स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के उद्घोषणा के बाद संपन्न हुआ. जानकारी हो कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2018 से श्रावणी महोत्सव का आयोजन धीमेश्वर धाम बनमनखी में किया जाता रहा है.समापन समारोह में अपने उद्बोधन के दौरान स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि सावन मास के इस पवित्र महीने में मनिहारी उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर लगभग 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा धीमेश्वर के मंदिर में जल अर्पण किया.

IMG 20220803 WA0021  

शुक्रवार को समापन समारोह के अवसर पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ,अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, अंचलाधिकारी अर्जुन विश्वास ने मेला में लगातार एक माह तक सफाई करने वाले सफाई कर्मी श्री राजेश मलिक,संतोष मलिक राजू मलिक मिट्ठू मलिक अशोक मलिक अर्जुन मलिक रुपेश मलिक विमल मलिक राजा मलिक गुड मलिक जीवन मलिक विपिन मल्हन एनसीसी कार्यकर्ता जिन्होंने मेला की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया मानिक लाल हंसदा अमित कुमार गजेंद्र कुमार बाबूलाल कुमार सौरभ कुमार सुगंध कुमार ज्योतिष कुमार गोपाल कुमार को अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र देकर स्थानीय विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने सम्मानित किया.

IMG 20220803 WA0020  

 विधायक श्री ऋषि ने कहा कि ऐसे युवा जो लगातार रचनात्मक कार्य में लगे रहते हैं उनके प्रोत्साहन के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे.उन्होंने कहा कि विगत 1 माह तक कैंपस का साफ-सफाई काफी  तन्मयता से क्या क्या जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्रावणी मेला को और अधिक भव्य बनाया जाएगा जिस तरह इस बार आम लोगों ने बढ़-चढ़कर इस मेला मैं अपना सहयोग दिया, तथा स्थानीय समाजसेवियों के द्वारा जल की व्यवस्था खीर प्रसाद की व्यवस्था तथा मेला कैंपस में लगातार अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे आने वाले समय में इसका और अधिक विकास होगा उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद के नेतृत्व में जिस प्रकार से मेला में कार्य किया है काफी सराहनीय है धमदाहा के टेंट हाउस द्वारा इस पूरे कैंपस को सुसज्जित किया गया था उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस समापन समारोह में पटना से आए हुए कलाकारों ने जमकर समा बांधा और भक्ति जागरण का कार्यक्रम पेश किया उपस्थित जन समूह ने भक्ति जागरण के कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया. श्रावणी मेला के समापन समारोह में मुख्य रूप से समाजसेवी अजय कुमार सिंह,अमितेश कुमार सिंह, मनोज गुप्ता, सूरज सेठिया सूरज गुप्ता, संतोष चौरसिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

See also  कोई भी प्रभावित किसान फसल बीमा से वंचित न रहे; सत्तार अफसरों को नोटिस

Leave a Comment