तेजस्वी यादव लौटे पटना, राजद कोटे से कौन-कौन बनेगा मंत्री, लालू यादव से हो गई पूरी बात, फ़ाइनल लिस्ट तैयार

लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट चुके हैं. तेजस्वी यादव ने वहां अपने पिता लालू यादव से आशीर्वाद लिया और मंत्रिमडल को लेकर चर्चा की. वहीं डिप्टी सीएम ने सोनिया गांधी समेत अलग-अलग पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात की. महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं. 16 अगस्त को नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार होने की संभावना है. ऐसे में नीतीश मंत्रिमंडल में किस पार्टी को कितना मंत्री पद मिलेगा और किस पार्टी से मंत्रिपद के लिए चेहरा कौन होंगे इसको लेकर चर्चा तेज है. माना जा रहा है कि राजद कोटे से कौन-कौन मंत्री बनेगा और किस पार्टी को कितना मंत्री पद मिलेगा. इसको लेकर तेजस्वी यादव की लालू यादव से बात हो गई है. तेजस्वी यादव मंत्रियों की फ़ाइनल लिस्ट लेकर पटना लौटे हैं.

पटना लौटते ही मंत्रिमडल विस्तार पर तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के सभी दलों के बड़े नेता से हमारी बात हुई है. लालू यादव से भी मंत्रिमडल को लेकर चर्चा हुई है. सबकी सहमति बन गई है. बहुत जल्द मंत्रिमडल का विस्तार कर दिया जाएगा. वहीं 10 लाख नौकरी के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि रोजगार तो देना ही है थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए. सीएम नीतीश कुमार ने तो इस बारे में बता ही दिया है. इसमें किसी को शक कहां है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम तो दे रहे हैं उनसे जरा पूछो वो दे रहे हैं दो करोड़ नौकरी. 8 साल हो गया 16 करोड़ रोजगार दे रहे हैं क्या, हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा था. हम दो दे रहे हैं जरा उनसे पूछिए.

See also  युवा जदयू की नवगठित कमिटी ने खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री से मुलाकात की

दरअसल नीतीश-तेजस्वी सरकार को 164 विधायकों का समर्थन है. जिसमें सबसे ज्यादा आरजेडी के 79, जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19 वाम दलों के 16 और हम के 4 विधायकों के साथ 1 निर्दलीय विधायक का समर्थन है. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है. बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार में आरजेडी के खाते में 15-16 मंत्रिपद मिल सकता है. आरजेडी की तरफ से सुधाकर सिंह, चन्द्रशेखर, सुनील कुमार सिंह और आलोक मेहता का मंत्री बनना तय है. इसके साथ ही भाई वीरेंद्र को भी मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं जेडीयू को 10 से 11 मंत्री पद मिलने की संभावना है. जेडीयू अपने पुराने चेहरों पर ही विश्वास जता सकती है. जबकि उपेंद्र कुशवाहा को भी नीतीश मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. चार विधायकों वाली पार्टी जीतनराम मांझी की पार्टी हम एक और 19 विधायकों वाली कांग्रेस पार्टी को तीन सीट मिल सकता है.

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे थे. वहां उन्होंने अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात की. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इससे पहले तेजस्वी यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है.

See also  नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी ने कबड्डी और एथलीट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित

The post तेजस्वी यादव लौटे पटना, राजद कोटे से कौन-कौन बनेगा मंत्री, लालू यादव से हो गई पूरी बात, फ़ाइनल लिस्ट तैयार appeared first on Live Cities.

Leave a Comment