रुपौली/ विकास कुमार झा
बिहार की शिक्षा ब्यवस्था की हालत किसी से छुपी नहीं है। ऊपर से नेतागिरी की चक्कर मे शिक्षक बच्चें का भविष्य बर्बाद करने में तुले है। रुपौली प्रखंण्ड के उच्च माध्यमिक विद्यालय जंगल टोला के सैकड़ो छात्रों के भविष्य के साथ बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल खिलवाड़ कर रहे है।
ग्रामीण बोतल मंडल स्कूल में बच्चों की पढ़ाई नियमित नहीं होती है। शिक्षक अपने सुविधा के हिसाब से जब मर्जी तब बच्चों को छुट्टी दे देते है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय प्रधान पवन कुमार जायसवाल शिक्षक संघ के नेता है, वे कभी पूर्णिया तो कभी पटना नेतागिरी में ब्यस्त रहते है, उन्हें पढ़ाई से कोई लेना देना नहीं।वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर जब सिटीहलचल न्यूज़ की टीम जंगल टोला विद्यालय का दौरा किया तो सच मे शिक्षक नेता पवन जायसवाल 10:35 बजे ही छात्रों को छुट्टी देकर विधालय से गायब थे।
वहीं विद्यालय में उपस्थित शिक्षक मुरारी कुमार ने कहा कि विधालय प्रधान पवन कुमार जायसवाल 9:25 बजे विधालय पहुँचकर अपनी हाजरी बनाकर 10:35 बजे चले गए। काफी पूछने के बाद उन्होंने बताया कि पूर्णिया प्रभात कॉलोनी स्थिति पेंशनर समाज भवन में प्रदेश स्तर के नेता आये हुए है उसी बैठक में शिरकत करने गए है।वही दूसरी और विद्यालय की रसोईया वसुंधरा देवी साफ सफाई करती हुई मिली। मध्यान भोजन के सवाल पर उन्होंने बताया कि चुकी बच्चें नहीं है, इसलिए नहीं बनाया। वहीं स्कूल से बच्चें गायब रहने के सवाल पर सभी शिक्षक चुप्पी साधे रहे।
शिक्षक नेता के नाम पर जूनियर होते हुए भी हेडमास्टर के कुर्सी पर है काबिज
डीईओ शिवनाथ रजक के आदेश का भी दबंग शिक्षक मानने को तैयार नहीं है। दिनांक 10/8/2022 को जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक के द्वारा पत्र जारी करते हुए लिखा गया था चौबीस घंटे के अंदर वैसे विद्यालय जहां पर जूनियर शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, वहां चौबीस घंटे के अंदर सिनियर शिक्षक को प्रधानाध्यापक का पदभार सौंप दे। लेकिन रुपौली प्रखंड क्षेत्र के कुछ विद्यालय प्रधान नेतागिरी का धौंस जमाकर विद्यालय प्रधान की कुर्सी पर काबिज है। जिसमे से एक बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल भी है।
अब सवाल उठता है,जब शिक्षक अपना कर्तव्य भूल नेतागिरी करने लगे तो बच्चों का भविष्य का क्या होगा?। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक से जब पूछा गया विद्यालय में साढ़े दस बजे शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार स्कूल छोड़कर संघ के कार्य के लिए पुर्णिया निकल गए हैं वहीं विद्यालय में शिक्षक मौजूद हैं एवं छात्र छात्राएं को छुट्टी दे दिया गया है एवं मध्यन भोजन भी बंद है के सवाल पर डीईओ शिवनाथ रजक ने बताया मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई जाएगी।