पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित चांदी और रजीगंज पंचायत का शनिवार को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह के नगर प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। और निरीक्षण में अनाज,तेल का रजिस्टर अप टू डेट,पॉश मशीन अप टू डेट,आदि की बारीकी से जांच पड़ताल किए
दोनों पंचायत के पीडीएस दुकानों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया गया और मौके पर मौजूद ग्राहक से भी पूछताछ किया गया। इस दौरान ग्राहकों का राशन कार्ड भी मशीन से चेक किया गया।निरीक्षण में कई दुकानदार के माप तोल का लाइसेंस भी जांच की गई।प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने विक्रेताओं के स्टॉक एवं पंजी के साथ-साथ खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण पंजी,इलेक्ट्रॉनिक तराजू का भी सत्यापन किया।उन्होंने सभी विक्रेताओं को पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं को उनका हक सही वजन के साथ देने का निर्देश दिया
उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि अगर कोई जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सामग्री देने में कटौती या आनाकानी करते हैं तो उनके खिलाफ निश्चित रूप से शिकायत करें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वही सभी पीडीएस दुकानदारों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का दिशा निर्देश दिया और झंडोत्तोलन कर विभागीय सूचना देने का निर्देश दिया।