लाइव सिटीज पटना: बिहार में जब से JDU ने NDA से नाता तोड़कर तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई है. तब से ही बीजेपी के नेता CM नीतीश कुमार पर आक्रामक हैं. बीजेपी के नेता सीएम नीतीश पर तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है. रामनगर से भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार गांजा पीकर विधानसभा पहुंचते हैं. उनके पास चांदी का चिलम है. शनिवार को रामनगर में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भागीरथी देवी 5 बार लगातार विधायक रही हुई हैं. बीजेपी विधायक ने नीतीश कुमार को चिलम छाप बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार गांजा चढ़ाकर सदन में पहुंचते हैं. बीच-बीच में सदन से गायब हो जाते हैं. इस दरमियाना वह गांजा पीने जाते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्या बतियाएंगे, उनके हाथ में चिलम और आंख में धुआं है. नीतीश कुमार जब तक चिलम नहीं चढ़ाते हैं, विधानसभा में नहीं आकर बैठते. भागीरथी देवी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि नीतीश जी चांदी का चिलम रखते हैं. उसी से गांजा पीते हैं. वहीं उनके इस बयान पर जदयू ने भी पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज सिंह ने कहा कि सत्ता के हटने के वियोग में भाजपा अलबलाई हुई है, इसलिए भगीरथी देवी इस तरह की बात कर रही हैं.
इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन पीएफ़आई और एसडीपीआई पर कार्रवाई की वजह से टूटा है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के कुछ बड़े अधिकारियों का इन संगठनों से संबंध है. कहीं मामला गड़बड़ ना हो जाए इसी वजह से ऐसा कदम उठाया. वहीं सुशील मोदी ने भी कहा कि एनडीए गठबंधन तीन कारणों की वजह से टूटा है. पहला कारण है कि नीतीश कुमार की महत्वकांक्षा, दूसरा कारण लालू परिवार की सत्ता के लिए बेचैनी और तीसरा कारण ललन सिंह का केंद्र में मंत्री नहीं बनने की जलन.
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार की बन गई है. नीतीश-तेजस्वी सरकार को 164 विधायकों का समर्थन है. जिसमें सबसे ज्यादा आरजेडी के 79, जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19 वाम दलों के 16 और हम के 4 विधायकों के साथ 1 निर्दलीय विधायक का समर्थन है. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है. महागठबंधन सरकार 24 अगस्त को विधानसभा में बहुमत साबित करेगी और उससे पहले 16 अगस्त को सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.
The post CM नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी विधायक ने ये क्या कह दिया?, हाथ में चिलम, आंख में धुआं है, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.