राबड़ी देवी और डिप्टी CM तेजस्वी ने आवास पर फहराया झंडा, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संजय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण

लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. वहीं बिहार विधानसभा और विधान परिषद में झंडोत्तोलन किया गया. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन कर सभी देशवासियों और बिहार वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 1 पोलो रोड स्थित अपने आवास प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. इसके अलावे बिहार के तमाम पार्टी दफ्तर में झंडा फहराया गया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने आवास10 सर्कुलर रोड जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 1 पोलो रोड स्थित अपने आवास प्रांगण मे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली. इस अवसर पर राजद के कई नेता मौजूद रहे. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में तिरंगा फहराया. 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक नया नारा दिया है जय जवान जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान. उन्होंने कहा कि देश में खुशहाली लाने के लिए काम करना है. नारी का सम्मान करना जरूरी है और देश में भ्रष्टाचार और वंशवाद को खत्म करने से ही हमारा देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि चाहे किसी तबके में भ्रष्टाचार और वंशवाद हो उसे दूर करना जरूरी है. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे.

See also  जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से जुड़े संवेदनशील मामलों की सुनवाई की - Nalanda Darpan - गाँव-जेवार की बात।

इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सिकंदरा विधानसभा के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर जीतन राम मांझी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बता दें कि 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. इस दौरान सीएम ने नौकरी और रोजगार के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की. तेजस्‍वी यादव ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी. उसी का उल्‍लेख करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्‍य में 10 लाख तो क्‍या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे.

The post राबड़ी देवी और डिप्टी CM तेजस्वी ने आवास पर फहराया झंडा, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संजय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण appeared first on Live Cities.

Leave a Comment