टी ई टी शिक्षकों की हकमारी बर्दाश्त नहीं :- नितेश

IMG 20220816 WA0035 रुपौली/विकास कुमार झा

रुपौली/विकास कुमार झा

टी ई टी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली के कोषाध्यक्ष नितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया नव नियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण कार्य महिनों से जारी है। परंतु अभी तक स्थापना नहीं भेजा जाना अत्यंत दुखद है ,यदि संकुल स्तर पर हो रहे संधारण कार्य को अवरोध उत्पन्न नहीं किया जाता तो आज सेवा पुस्तिका स्थापना से संधारण होकर वापस शिक्षकों के पास होता ! संधारण नहीं होने से नव नियुक्त शिक्षकों के लोन प्रक्रिया पर ग्रहण लगा हुआ है ! 

IMG 20220812 WA0035 रुपौली/विकास कुमार झा

वहीं वरीय शिक्षक को प्रभार ,  शिक्षकों के प्रतिनियोजन, एंव किसी भी जयंती या समारोह जैसे अवकाश के दिन प्रखंड कार्यालय से स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं होने से शिक्षकों में भ्रम की स्थिति होती है‌। जिससे दूर दराज से आने वाले शिक्षक मानसिक तनाव से जूझते रहते हैं ! खासकर जब जब टी ई टी शिक्षकों की हकमारी होगी, तब तब मैं हमेशा की तरह संगठन से आगे आकर शिक्षकों के लिए आवाज उठाता रहूंगा ! इन सभी समस्याओं के निदान हेतु टी ई टी शिक्षक संघ के द्वारा बार बार कार्यालय को आवेदन देकर अवगत कराया गया है। परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है ! 

IMG 20220803 WA0019 रुपौली/विकास कुमार झा

 इसके अलावे भी शिक्षकों के लंबित एरियर, बकाया वेतन , मातृत्व, चिकित्सा अवकाश संबंधित मामले लंबित हैं ! यदि इस सप्ताह के अंत तक समस्यायों का निदान नहीं होता है तो संघ आन्दोलन के लिए बाध्य होंगा !  जिसकी सारी जबाबदेही प्रखंड कार्यालय की होगी !  पारा 78 एंव नव नियुक्त शिक्षकों के दो वर्ष तक ग्रेड पे से वंचित जैसे गंभीर समस्यायों पर कार्य जारी है। इसके लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है।

See also  गव्हाची पेरणी करताना कोणती खते द्यावीत? सोबत जाणून घ्या इतरही पिकांचे व्यवस्थापन

Leave a Comment