पति पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गए पिता की पुत्र ने चाकू घोंप की हत्या

 

बैसा(पूर्णिया)।शम्भु कुमार राय

 पूर्णिया जिले के रौटा थानाक्षेत्र के फेरु पोखरिया गाँव शराबी पुत्र ने अपने पिता की चाकू घोपकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक शनिचर ऋषि उम्र लगभग 55 वर्ष  जिसने घर मे उसके पुत्र कालीचरण ऋषि व उसकी पत्नी के बीच हो रहे तेज आवाज और कहासुनी  झगड़े को सुनकर उसे रोकने और समझाने के लिए गए।इसी बीच उसके पुत्र ने आग बबूला होकर घर मे रखे चाकू को निकालकर लाया और पिता को घोप दिया। जिससे वह गंभीर रूप से मूर्क्षित हो गया। आनन फानन में परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था पर घर से निकालते ही उसकी मौत हो गयी।

इस सबंध में मृतक के छोटे पुत्र सानिया ऋषि द्वारा रौटा थाने में आवेदन देकर हत्या केस मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में बताया कि उसके भाई व भाभी के बीच खाना बनाने को लेकर झगडा शुरू हुआ जिसपर भाभी ने गुस्से में कहा कि पहले बच्चे को सुलायेंगे उसके बाद ही खाना बनायेगे इसपर वे बहुत गुस्सा होकर उसके साथ मारपीट करने लगे जिसे देखकर पिता से रहा नही गया और वे उनके बीच हो रहे झगड़े को समाप्त करने के इरादे से गए। इसी बीच उसके भाई ने गुस्से में घर मे घुसकर चाकू ला उससे पिता को घोप दिया।

 इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि मृतक के अन्य पुत्र द्वारा दिए गए आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे पुत्र को जहा गिरफ्तार किया गया है वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *