पूर्णिया/मनोज कुमार
बायसी थाना क्षेत्र के भुतहा पंचायत के भुतहा गांव वार्ड नंबर 14 में अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ा पति ने धारदार हथियार सीने में घोपकर पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की पहचान उलेमा खातून पति वसीम आलम के रूप में की गई है।
वही मृतिका उमेला खातून के पिता मतलीब से पुछने पर बताया कि मेरी बेटी को मंगलवार की शाम के करीब 5 बजे सीने में गोली मारकर वसीम फरार हो गया। वही हमलोगों को इस घटना की सुचना रात के करीब 8 बजे मिली, सुचना मिलते ही हम सब आनन फानन में घटना स्थल पहुंच कर देखा तो मेरी बेटी मृत अवस्था पड़ी थी।
वही इस घटना की सुचना मिलते ही बायसी थाना पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना की विस्तृत जांच ली और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया। वही इस घटना मे महिला पर लोहे का रड या गोली दोनो मे से किस चीज से वार किया गया है इसकी अभी तक पुष्टी नही हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी सही पुष्टी हो पाएगी। घटना के बाद से पति फरार है।
Leave a Reply