मनीष कुमार / कटिहार।
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देश में धूमधाम से तिरंगा फहराया गया। इसी क्रम में समता ग्रामीण विकास के सचिव किशोर कुमार मंडल के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तालाब के नजदीक तिरंगा फहराकर तालाब और जल बचाने का आवाह्न किया गया।
वही समता ग्रामीण विकास के सचिव किशोर कुमार मंडल ने कहा कि पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जल से बढ़कर कुछ और अमृत नहीं है। हम सभी को जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आए दिन खबर मिलती है कि जलस्तर में गिरावट आ रही है
ऐसी परिस्थिति में अगर जल संरक्षण नहीं किया गया तो,आने वाले दिनों में हम सभी के लिए एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी, इसी को लेकर तालाब के नज़दीक तिरंगा फहराते हुए उन्होंने आम लोगों से तालाब और जल बचाने का आवाह्न किया। मौके पर अनुज कुमार,सर्वेश्वर मंडल, संतोष कुमार, पुनपुन मंडल, संतोष कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।