कोढ़ा के भगत जी का बिहपुर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से हुआ निधन संतावाना देने पहुंचे कई समाजसेवी

 

IMG 20220818 WA0046  

कोढ़ा /शंभु कुमार 

कोढा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत मिल टोला वार्ड नंबर 4 के रामानंद दास ( भगत जी) उम्र 70 वर्ष वृद्ध की मौत बुधवार के दिन अपने समधी के श्राद्ध कार्यक्रम से लौटने क्रम  ट्रेन में चढ़ने के समय में बिहपुर स्टेशन में शरीर के अनियंत्रित होने से उनकी मौत हो गई। रेलवे प्रशासन ने उनकी मौत की सूचना देते हुए उनका शव को पोस्टमार्टम करा कर उनके परिवार को सौंपा। उनके परिवारजनों को  सूचना मिलते ही पुरे परिवार में मातम छा गया एवं परिवारजनों के बीच दुखों का पहाड़ टूट परा एवं रो रो कर बुरा हाल हो गया ।

IMG 20220730 WA0017  

उनके चार पुत्र हैं  शिव दास,नाथो दास ,वित्तू दास, विकास दास  रामानंद दास एक जाने माने पुराने भक्त थे उनके द्वारा स्थापित विषहरी स्थान से कई सेवकों ने बताया की भगत जी के द्वारा ही सर्पदंश हुए व्यक्तियों को मेरे यहां बचाया गया है ।करीब अपनी सेवा वे निशुल्क लगातार 40 वर्षों से दें रहे थे सर्पदंश के विष उतारने हेतु  मसूर भक्तों के रूप में जाने जाते थे ।आसपास  के सीमावर्ती प्रखंड के अलावा कई जिले से भी सर्पदंश के व्यक्ति यहां पहुंचकर लाभ ले चुके हैं। 

IMG 20220812 WA0035  

वही फुलवरिया पंचायत के  समाजसेवी गुड्डू महाराणा मुखिया प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य गुड्डू कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश दास, समाजसेवी परमानंद सिह,पुर्व पंचायत समिति विपिन यादव, विनोद दास, कुलदीप दास, मिथुन कुमार,सुरज दास , सुरेन्द्र दास ,रामजी दास , लक्ष्मण दास,पंच निरज कुमार  मृतक के घर पहुंच कर परिवारजनों को सांत्वना दिया। मौके पर आसपास से  आये  ग्रामीण की भी भगत जी का एक झलक देखने हेतु जमवाड़ा लगा रहा गुरुवार को उनके शव काढ़ागोला घाट पर दाहसंस्कार किया गया।

See also  बीपीएस स्कूल में कराटा प्रतियोगिता का आयोजन , केशव कुमार आए प्रथम

Leave a Comment