किशनगंज ब्यूरो रिपोर्ट सिटी हलचल
किशनगंज पुलिस द्वारा एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में प्रतिबंधित कफ सीरप बेचने की सूचना के बाद टाउन थाना पुलिस ने शहर के चुड़ीपट्टी स्थित जीवन मेडिकल हॉल में छापेमारी की।बता दे की गुरुवार शाम टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कफ सीरप सहित अन्य प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने प्रतिष्ठान संचालक मदन पोद्दार सहित एक कर्मी को हिरासत में लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दे की जीवन मेडिकल हॉल में धडल्ले से प्रतिबंधित कफ सीरप बेचे जाने की सूचना के बाद एएसआई संजय यादव ग्राहक बन कर पहुंचे। दवा दुकानदार ने बिना चिकित्सक पर्ची के ही प्रतिबंधित कप सीरप उन्हें दे दिया।बस फिर क्या था एएसआई ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। दुकान की तलाशी के दौरान कई स्थानों पर छिपा कर रखे सैकड़ों बोतल कप सिरप के साथ एक्सपारी दवाई और कई नशीली दवाई पुलिस ने बरामद किया गया।थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया की बहुत दिनो से सूचना मिल रही थी
की जीवन मेडिकल हॉल में प्रतिबंधित दवाओ का कारोबार किया जा रहा है जिसके बाद छापेमारी में यह सफलता हासिल हुई है ।उन्होंने कहा की आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी ।वही पुलिस के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि एक्सपायरी दवाओ के साथ साथ प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी की गई है और जो भी विधि सम्मत कारवाई होगी की जाएगी ।