बीपीआरओ ने झौवारी के पुस्तकालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

IMG 20220818 WA0052 शाह अनवर/पूर्णिया

शाह अनवर/पूर्णिया

अमौर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सुमन लता ने अमौर प्रखंड के झौवारी पंचायत सरकार भवन में अवस्थित पुस्तकालय भवन  में संचालित पुस्तकालय का भौतिक निरीक्षण किया। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सुमन लता ने बताया कि  निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय में पुस्तकों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया तो नीति आयोग द्वारा दिए गए फर्नीचर एवं दूसरे सामग्री की भी  जांच की गई। 

IMG 20220803 WA0018 शाह अनवर/पूर्णिया

साथ ही पुस्तकालयकर्मी से पुस्तकालय के संबंध में आवश्यक पूछताछ की गई। वही निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय की स्थिति के साथ साथ लोगों को पुस्तकालय में पुस्तक पढ़ने के दौरान उपलब्ध कराई गई सुविधा का जायजा लिया गया। उपस्थित लोगों से पुस्तकालय में पढ़ने के लिए आने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ की गई।

IMG 20220803 WA0016 शाह अनवर/पूर्णिया

वही पुस्तकालय कर्मी को कहा गया कि उपस्तिथि पंजी बना लें,प्रत्येक दिन उपस्तिथि दर्ज करें, एवं प्रत्येक दिन कम  से कम एक घंटा पुस्तकालय जरूर खोले।वही जनप्रतिनिधियों एवं लोगो से भी सहयोग करने की बात कही।मौके पर तकनीकी सहायक अभिषेक रंजन, अमन  भगत, करण नारायण, रवि कुमार, कार्यपालक सहायक प्रेम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

See also  पटना हाईकोर्ट ने पटना समाहरणालय बार एसोसिएशन भवन को तोड़े जाने के मामलें पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को इस सम्बन्ध में की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा देने का निर्देश दिया

Leave a Comment