BPSC 67th PT : परीक्षा सेंटर के प्रश्नपत्रों की होगी यूनिक पहचान, लीक होने पर पता चलेगा कहां से हुआ लीक

लाइव सिटीज, पटना: 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में बीपीएससी द्वारा अलग-अलग सेंटर पर परीक्षार्थियों को दिया जाने वाला प्रश्नपत्र यूनिक होगा. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि यदि किसी सेंटर से प्रश्नपत्र लीक होगा, तो तुरंत पता चल जायेगा कि प्रश्नपत्र किस सेंटर का है. इससे हरेक सेंटर की परीक्षा को रद्द करने की बाध्यता नहीं रह जायेगी और आयोग पेपर लीक होने वाले सेंटरों की संख्या कम होने पर महज कुछ सेंटरों की परीक्षा रद्द करने के विकल्प पर विचार कर सकेगा.

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से एक घंटा पहले परीक्षार्थियों की इंट्री बंद हो जायेगी. उसके बाद हर परीक्षार्थी की तलाशी ली जायेगी. फिर बायोमीटरिक आइडी को रिकॉर्ड किया जायेगा. जो अभ्यर्थी अपना बायोमीटरिक देने के लिए तैयार नहीं होंगे, उनके तीन फोटोग्राफ खींच कर रखे जायेंगे और उनका नाम वीक्षक के द्वारा वाच लिस्ट में डाल दिया जायेगा.

अंतिम रूप से सफल सभी अभ्यर्थियों के पीटी, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार सभी स्तरों पर लिये गये सभी आइडी प्रूफ बायोमीटरिक या फोटो का आपस में मिलान किया जायेगा. हर सफल अभ्यर्थी के पीटी और मुख्य परीक्षा के सभी उत्तर पत्राें की दोबारा चेकिंग होगी. नकल या गड़बड़ी का संदेह होगा तो मामले की गहन जांच की जायेगी.

बीपीएससी अध्यक्ष ने आगे बताया कि परीक्षा के बाद पीटी में बैठने वाले हर अभ्यर्थी की बिना मूल्यांकित और मूल्यांकित ओएमआर शीट को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा, ताकि वे उत्तर पुस्तिका बिना आरटीआइ दायर किये ही देख सकें.

The post BPSC 67th PT : परीक्षा सेंटर के प्रश्नपत्रों की होगी यूनिक पहचान, लीक होने पर पता चलेगा कहां से हुआ लीक appeared first on Live Cities.

See also  सोयाबीन पिकावरील रस शोषण करणाऱ्या किडींचे व्यवस्थापन कसे कराल ?

Leave a Comment