व्यवसाई संघ की बैठक में फुटकर दुकान सड़क से 3 फीट दूर हटकर लगाए दुकान

IMG 20220819 WA0027 कोढ़ा/ शंभु कुमार

कोढ़ा/ शंभु कुमार

कोढ़ा अंचलाधिकारी  के द्वारा पूर्व में खाली कराए गए अतिक्रमण को पुनः अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण कर लेने के संबंध में 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था ।जिसको लेकर व्यवसाई संघ ने बैठक कर निर्णय लिया कि

IMG 20220803 WA0016 कोढ़ा/ शंभु कुमार

NH 31 के दोनो तरफ सर्विस सड़क को अतिक्रमण मुक्त करते हुए,,यात्री बसों के सुचारू रूप से परिवहन के निमित्त डोमन चौधरी जी के अध्यक्षता में एक आम बैठक आहूत की गई। तत्पश्चात दोनो सर्विस सड़क में सभी फुटकर दुकानदार के संग घूम घूम कर सड़क से तीन फिट छोड़ कर फुटकर दुकानदारों को अपना अपना दुकान लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है।वही इस वैठक में प्रखंड अध्यक्ष भाजपा डोमन चौधरी ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह, समाजसेवी अमन कुमार जैम, आनंदमूर्ति व अन्य व्यवसाई संघ के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

See also  पिरामल फाउंडेशन के राष्ट्रीय टीम और विभिन्न राज्यों से आये राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा पतेड़ मंगरावा पंचायत में स्वास्थ्य पोषण और शिक्षा में हो रहे सुधार को मुखिया राजीव रंजन ने कराया अवगत

Leave a Comment