सिटी हलचल न्यूज़/ मधेपुरा
चौसा: मधेपुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्जिला सुपाड़ी किलर्स के गिरोह को भारी मात्रा में हथियार व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी एक लाख रुपया की सुपारी लेकर हत्या करने आये थे। जानकारी देते हुए जिला पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में पु.अ.नि विनय शंकर प्रसाद, प्रभारी थाना अध्यक्ष चौसा एव सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से चौसा थाना के अरसंडी वार्ड नंबर 10 में विलास यादव के घर के पास से डकैती एवं हत्या करने के लिए एकत्रित भागलपुर जिले के गोपालपुर रंगड़ा निवासी कुख्यात अपराधी पवन यादव, मंजीत कुमार उर्फ विकास कुमार, रंजन यादव और मो. जीबरू को चार देसी कट्टा, 17 जिंदा कारतूस, 1560 रुपया नकद, 6 मोबाइल, 4 एटीएम, 3 आधार कार्ड के साथ धर दबोचा
पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने बताया कि उक्त सभी अपराधी पुलिस से बचने के लिए टैंपू पर चढ़कर चौसा पहुंचे थे, साथ ही उन्होंने ₹100000 में हत्या करने की सुपारी ली थी। गिरफ्तार अपराधियों में मो. जिबरो, पवन यादव, रंजन यादव, मंजीत उर्फ़ विकाश यादव सभी साकिन ग्राम, लतरा वार्ड 10, थाना-गोपालपुर, जिला- भागलपुर आदि शामिल है।बताया जाता है कि सभी घटना कारित करने से पहले धोषई पंचायत के अरसंडी वार्ड नंबर 10 में मंजीत उर्फ़ विकाश का फुफेरा भाई अजय कुमार यादव के घर के पीछे सभी अपराधी चाय नाश्ता कर रहे थे, जिसे पुलिस बल के द्वारा मौका ए वारदात से गिरफ्तार किया गया
आपको बता दें इन अपराधियों का पुराना बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है और इनकी गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। एस पी राजेश कुमार ने बताया कि छापेमारी में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।