राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने बीमा भारती का पुतला दहन किया

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूर्णिया द्वारा शहर के आर.एन साव चौक पर रुपौली विधायक बीमा भारती का पुतला दहन किया गया। सदस्यों ने बताया कि बीमा भारती द्वारा मंत्री लेसी सिंह तथा राजपूतों के खिलाफ गलत बयानी किया गया है। यह ना तो सामाजिक रूप से और ना ही राजनीतिक रूप से शोभनीय है।राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना इसका विरोध करती है

करणी सेना के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि रुपौली की विधायक बीमा भारती द्वारा राजपूतों के खिलाफ में अभद्र तथा अमर्यादित टिप्पणी की गई है। इससे समाज में जातियों का बंटवारा होने को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी करणी सेना के सदस्य सभी जातियों को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं। राजनीति को लेकर किसी पर व्यक्तिगत टिपण्णी और किसी खास जाति पर टिप्पणी करना अनैतिक तथा अमर्यादित है

प्रमंडलीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा की जातीयता हमारे समाज का कैंसर है और एक विधायक द्वारा जिसे राजनीति तथा सामाजिक क्षेत्र का ज्ञान नहीं है उनके द्वारा राजपूतों के खिलाफ इस तरह बोलना किसी भी रूप में बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *