कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढा प्रखंड क्षेत्र में कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना को लेकर जन्माष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। वही प्रखंड स्थित पंचायतों के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। कई पंचायतों में कृष्ण लीला का भी आयोजन किया जा रहा है ।
कृष्ण की जीवनी को नाट्य कला कर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वही कोढा नगर पंचायत के गेराबारी चौक पर कीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी दल के समाजसेवी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह,
मुखिया ज्ञान चंन्द्र मंडल, भाजपा युवा नेता पिंटू चौधरी उर्फ धर्मवीर चौधरी मंडल महामंत्री कोढा भाजपा रमन झा, अमन कुमार जैम ,रवि कुमार, आनंद मुर्ती , जदयू प्रखंड महासचिव उदय सिंह, जाप नेता वकील दास, अनिल रविदास अन्य ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कोढा नगर पंचायत वासियों को शुभकामनाएं भी व्यक्त किया।
Leave a Reply