लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर एक बार चूक हुई है. दरअसल सीएम नीतीश कुमार सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने निकले थे. इसी दौरान जमुई में सीएम की गाड़ी पर एक जदयू नेता ने फूलों का माला फेंक दिया. जिसके बाद सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में जेडीयू नेता पर कार्रवाई की. फिलहाल जदयू नेता को पुलिस हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि जब सीएम जमुई पहुंचे ही थे कि उनका स्वागत करने कतारबद्ध हुए जेडीयू नेता ने सीएम की गाड़ी पर फूलों का माला फेंक दिया.
दरअसल इस साल बारिश कम होने के वजह से बिहार के कई जिलों में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. जिसका जायजा लेने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर, लखीसराय और जमुई के क्षेत्रों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में सूखे का जायजा लेने मुख्यमंत्री अलीगंज जा रहे थे. तभी सिकंदरा चौक के पास जेडीयू नेता अनुज कुमार सिंह ने उनकी गाड़ी पर मामला फेंक दिया. अनुज सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इससे पहले शुक्रवार को गया में खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद वह सड़क मार्ग से ही पटना लौट गए.
बता दें कि इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हो चुकी है. इसी साल मई 2022 में जब मुख्यमंत्री सुपौल जाने के लिए निकले थे. तभी पटना चिड़ियाघर के गेट नंबर दो के पास नीतीश कुमार के काफिले में दूसरा वाहन घुस गया. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. वहीं अप्रैल 2022 में नालंदा में सीएम जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने बम फोड़ दिया था. दरअसल वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर एक सिरफिरे युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई. पुलिसकर्मियों ने आरोपी शख्स को दबोच लिया था. इतना ही नहीं इससे पहले 27 मार्च 2022 को भी पटना के बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को मुक्का मारा गया था. एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया था.
The post CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर चूक, JDU नेता ने कर दी ऐसी हरकत, पुलिस ने धर दबोचा appeared first on Live Cities.