मनिहारी/मो॰जैद
मनिहारी: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य जन्म तिथि पर मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद जी आवास पर पुष्प अर्पण कर उसे याद किया गया। राजीव गांधी 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे।देश के विकास में उनकी अग्रणी भूमिका रही।उनके बोलने का अंदाज़ निराला था. वह एक ज़िम्मेदार और समर्पित प्रधानमंत्री थे. वह भारत को दुनिया में एक प्रभावशाली भूमिका में देखना चाहते थे।
उनमें देश को आगे बढ़ाने की दृढ़ इच्छाशक्ति थी।उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की।पंचायतीराज से जुड़ी संस्थाएं मजबूती से विकास कार्य कर सकें, इस सोच के साथ राजीव गांधी ने देश में पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त किया था।वे 21वी सदी के प्रेरणा श्रोत थे।इस मौके पर विधायक मनोहर प्रसाद जी ने उनकी जीवनी के बारे कई बाते की उनकी शख्सियत के लगभग सभी पहलू लोगों का ध्यान खींचते थे। राजीव गांधी एक आकर्षक व्यक्तित्व के धनी थे।जिस कंप्यूटर, आईटी और टेलीफोन जैसे कई अन्य क्षेत्रों में आज हम पूरी दुनिया को टक्कर देने का दंभ भर रहे हैं
वह राजीव गांधी की ही देन है।उनके सादगी को हम सब अपनी जीवन मे उतारने का प्रयास करते।वही विधायक मनोहर प्रसाद जी ने कॉंग्रेस पार्टी को और मजबूत करने के लिए लोगो के बीच कई बाते कही।विधायक मनोहर प्रसाद,अब्दुल मन्नान, मन्ना सिंह, डॉ० जावेद,चिन्मय अतीत सिंह, सुरेश राय,रजी इमाम ,प्रदीप चौधरी,नित्यानंद,मंडल ,मोहम्मद वहाब,सिकंदर मंडल, डा० मुख्तार, मोहम्मद जफर,पप्पु चौधरी, संतोष मंडल, आदि लोग मौजूद रहे।