अमौर थाना में जनता दरबार मे तीन मामले का हुआ निष्पादन

शाह अनवर अमौर

पूर्णियां : अमौर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद संबंधित निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। अमौर थाना परिसर में सीओ शहुदुल हक,प्रशिक्षु पुअनि सुमन कुमारी एवं अंचल निरक्षक मो जकीरुद्दीन  ने तीन नए मामले की सुनवाई की

इसमें तीन मामले का निष्पादन किया गया।  जनता दरबार में समस्याओं को बारीकी से सुना। सभी मामलों को सुनकर फिर  कागजात जांच कर फैसला की बात कही गई।

Leave a Comment