पटना में बड़ा हादसा, नदी में डूबी बालू लदी नाव, कई लोग लापता

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के दानापुर में नाव हादसा हुआ है. मनेर संगम के पास एक नाव डूब गई है. तेज हवा के कारण बालू लदी नाव नदी में डूबी है. इस घटना के बाद कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि नाव पर 15 लोग सवार थे. इस दौरान सभी लोग गंगा नदी में डूब कर लापता हो गए हैं. किसी भी नाविक कब तक अता पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक मनेर के सुअर मरवा दियारा पर अवैध बालू खनन करने के बाद नाव बालू बिक्री के लिए पहलेजा जा रही थी. इसी भी तेज हवा होने के कारण गंगा नदी में बालू लदी नाव नाविकों के साथ पलट कर डूब गई.

बताया जा रहा है कि दोनों नावों पर करीब दो दर्जन मजदूर एवं नाविक सवार थे. इनमें से लगभग 15 लोगों के निकलने की बात बताई जा रही है. एक नाव लालगंज के खंदा चक की बताई जा रही है, जबकि दूसरी नाव के बारे में पता नहीं चल रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि नदी में डूब रही नाव पर सवार लोगों को तैर कर दूसरी नाव के सहारे निकलते भी देखा गया है. मनेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन का कहना है कि संगम के समीप एक नाव डूबी है जो कि हमारे क्षेत्र में नहीं आता है. उन्‍होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है.

The post पटना में बड़ा हादसा, नदी में डूबी बालू लदी नाव, कई लोग लापता appeared first on Live Cities.

See also  न्यूज नालंदा – सिपाही भर्ती परीक्षा में 1-2 नहीं, 42 गिरफ्तार, जानें किस तकनीक का लिया था सहारा…

Leave a Comment