बड़ी दरगाह स्थित मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी अर्पण

सूफी संतों की धरती रही है बिहार शरीफ :- श्रवण कुमार। बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह स्थित मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी एवं बाबा मनीराम के अखाड़े पर उनके समाधि स्थल पर लंगोट अर्पण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कहां की बिहार शरीफ की धरती सूफी संतों की धरती रही है नालंदा विश्व को शांति देने वाली धरती रही है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने आज अपनी हाजिरी लगाई है तथा आशीर्वाद मांगा है बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को दीर्घायु एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की है बाबा उन्हें इतनी शक्ति दे कि उनके नेतृत्व में हम सभी बिहार को विकास के बुलंदियों पर कायम रख सके बिहार में आपसी प्रेम शांति सद्भाव भाईचारिगी का माहौल कायम रहे। बाबा हम सबों को इतनी शक्ति प्रदान करें बिहार के लोगों की खिदमत हम लोग सदैव करते रहें बिहार के लोगों की खिदमत करना ही हम सभी की जिम्मेवारी है।

बड़ी दरगाह स्थित मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी अर्पण

बाबा के दरबार में जो लोग भी मन्नत ले कर आते हैं उनकी मन्नते पुरी होती है हम सबों को राज्य के उन्नति के लिए प्रगति के लिए विकास के लिए तरक्की के लिए यहां से शक्ति मिलती है। कभी खाली हाथ नहीं लौटते मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना मजहब हमें आपस में प्रेम मोहब्बत करने की बात सिखाती है। न्याय के साथ विकास के कारवां को हम सभी और आगे बढ़ाते रहें।

हमारे नेता तीन चीज से कभी समझौता नहीं करते क्राइम करप्शन कम्युनलिज्म। नालंदा के जनमानस का अपार प्रेम हम सबों को मिलता रहा है इस अवसर पर जनता दल बिहार शरीफ के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव उपाध्यक्ष अमजद सिद्धकी इमरान रिजवी पप्पू खान रोहेला बाबर मलिक संजय कुशवाहा जगलाल चौधरी पवन शर्मा सनी शर्मा वकील खान नारायण यादव मो अरशद प्रणब कुमार महमूद बख्खो पप्पू बनौलिया आशीष चंद्रवंशी अरुण वर्मा इंदु चौहान रंजीत चौधरी दिनेश साहू राजेश गुप्ता अवधेश कुशवाहा वार्ड पार्षद मेहरू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

See also  तेघड़ा अंचल के व्यवसायियों पर वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों का छापा

Leave a Comment