न्यूज नालंदा – सूफी संतों की धरती रही है बिहारशरीफ: मंत्री

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को बड़ी दरगाह के मखदूम साहब के मजार पर चादरपोशी व बाबा मनीराम अखाड़ा पर लंगोट अर्पण कर सूबे के खुशहाली की कामना की।

न्यूज नालंदा – सूफी संतों की धरती रही है बिहारशरीफ: मंत्री

हमारे नेता तीन चीज से कभी समझौता नहीं करते। क्राइम-करप्शन और कम्युनलिज्म। नालंदा के जनमानस का अपार प्रेम हम सबों को मिलता रहा है इस अवसर पर जनता दल बिहारशरीफ के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी, मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव, उपाध्यक्ष अमजद सिद्धिकी, इमरान रिजवी, पप्पू खान रोहेला, बाबर मलिक, संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, पवन शर्मा, सनी शर्मा, वकील खान, नारायण यादव, मो. अरशद, प्रणब कुमार, महमूद बख्खो, पप्पू बनौलिया, आशीष चंद्रवंशी, अरुण वर्मा, इंदु चौहान, रंजीत चौधरी, दिनेश साहू, राजेश गुप्ता, अवधेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद मेहरू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

See also  बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई

Leave a Comment