पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव
बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के अररिया जिला प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने सदर विधायक विजय खेमका के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में काफ़ी पीछे चला गया है।शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोज़गार में पूर्व की स्थिति से भी देश नीचे चला गया है।शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया के एक सौ विश्वविद्यालयों में भारत का एक भी विश्वविद्यालय गुणवत्ता की रैंकिंग में नहीं है।प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों की स्थिति बदतर हो चुकी है।ग़रीब व अनुसूचित जाति -जन जाति एवं पिछड़े वर्ग के बच्चे ही इन विद्यालयों में नामांकित हैं।शिक्षा क्षेत्र में निजी विद्यालयों में आम गरीबों के बच्चे आर्थिक तंगी के कारण नामांकन नहीं लेते हैं
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निजी विश्वविद्यालयों को बढ़ावा देने से देश के बड़े -बड़े विश्विद्यालय पीछड़ रहे हैं ।स्वास्थ्य के क्षेत्र का हाल कोरोना काल में देश की जनता देख चुकी है।देश के सभी सरकारी कम्पनी को निजी हाथों बेचकर बेरोज़गार नौजवानों को सड़क पर बेहाल छोड़ दिया गया है।देश की सीमा की सुरक्षा के लिए देश के नौजवानों की भर्ती को बंद कर अग्नीवीर योजना लाकर निजी कम्पनियों की सुरक्षा के लिए सैनिक प्रशिक्षण देकर सेना से बाहर करने की नीति लयी गई ।किसान का आय दोगुना करने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री खेती को बड़े उद्योगपतियों के हवाले करने की तैयारी कर चुके हैं ।आर्थिक क्षेत्र में मोदी जी एवं संघ से जुड़े कई उद्योगपतियों को हज़ारों -कड़ोर रुपये लेकर देश से बाहर भागाया जा चुका हैं ।10% मोदीजी के उद्योगपतियों के हाथ में 80% लोगों की पूंजी जमा हो गई है
मोदी जी के अनुसार 80 करोड़ लोग भारत में भुखमरी के कगार पर पहुँच चुके हैं ।जिन्हें मोदी जी मुफ़्त रासन देकर जिन्दा रखे हैं ।प्रोफ़ेसर आलोक ने माननीय विधायक खेमका जी के बयान जय जवान, जय किसान ,जय विज्ञान के साथ -साथ जय संविधान का संकल्प भी लेना चाहिए ।पाखंड एवं धार्मिक उन्माद में देश को धकेलकर संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले प्रधानमंत्री जी का पोल अब खुल चुका है ।2024 में बिहार से ही देश में परिवर्तन का आग़ाज़ आरंभ हो चुका है ।सामाजिक परिवर्तन के नायक माननीय लालू प्रसाद जी के नेतृत्व में विकास पुत्र माननीय नीतीश कुमार जी झूठा वादा कर देश की जनता को भ्रमित करने वाले मोदी जी के रथ को इस बार एक बिहारी चुनौती देने के लिए खड़ा है ।