तिरंगे के अपमान और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना पर तेजस्वी यादव नाराज, एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच का आदेश

लाइव सिटीज, पटना: सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिसिया जुर्म जारी है. अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया गया. पटना के लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिंह ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से मार मारकर उसका सिर फोड़ दिया, उसे बेहोश कर दिया. यही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी.

वहीं, एडीएम केके सिंह के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक्शन में आ गए हैं. लाठीचार्ज की घटना के बाद तेजस्वी यादव ने एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि जो तस्वीरें सामने आई हैं वह बेहद दुखद है.

वहीं, इस मामले में उन्होंने पटना के डीएम से बात की है और जांच टीम गठित कर दोषी अधिकारी के ऊपर एक्शन लेने को कहा. साथ ही तेजस्वी यादव ने शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी,. कहा कि जब शिक्षक अभ्यर्थी हर दिन मुझसे मुलाकात कर रहे हैं तो उन्हें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं थी वह खुद रोजगार के हिमायती रहे हैं और रोजगार उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है. लिहाजा थोड़े दिन धैर्य से काम लें. नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

The post तिरंगे के अपमान और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना पर तेजस्वी यादव नाराज, एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच का आदेश appeared first on Live Cities.

See also  रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा वृक्षारोपण,पौधा वितरण इत्यादि प्रोग्राम किया

Leave a Comment