दहेज में दो कट्ठा जमीन नहीं देने पर पति ने की पत्नी की हत्या

IMG 20220822 WA0099 शाह अनवर/अमौर

शाह अनवर/अमौर

पूर्णिया: अमौर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में दहेज लोभियों ने जमीन के खातिर बहु की हत्या कर दी। हत्या के बाद ससुराल के सभी लोग घर बंद कर फरार हो गए है। इस संदर्भ में मृतका के भाई रणधीर कुमार झा ने अमौर थाना में लिखित मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले में मृतका के भाई रणधीर कुमार झा पिता अमरेंद्र झा साकिन शिवनगर नेवालाल चौक पूर्णिया थाना मरंगा जिला पूर्णिया ने बताया कि मेरी बहन रानी कुमारी उम्र 33 वर्ष की शादी अमौर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 विष्णुपुर गांव निवासी प्रभात झा पिता श्री कृष्ण झा साकिन विष्णुपुर थाना अमौर जिला पूर्णिया के साथ 15 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी

IMG 20220310 WA0038 शाह अनवर/अमौर

शादी के कुछ माह बाद से उक्त प्रभात झा दान दहेज की बात को लेकर मेरी बहन रानी कुमारी झा के साथ शारीरिक एवं मानसिक तनाव देकर मारपीट करते आ रहा था। मेरी बहन बाल बच्चेदार होने के कारण हर तरह का जुल्म सहते आई। इस बात को लेकर हम लोग स्थानीय पंचों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद भी प्रभात झा अपनी आदत से बाज नहीं आता था। उसके द्वारा 2 कट्ठा जमीन पूर्णियाँ में माँग की जा रही थी

IMG 20220606 WA0055 शाह अनवर/अमौर

आवेदक ने बताया कि जिसकी जानकारी 21 अगस्त 2022 को समय करीब 12:00 बजे दिन मेरी बहन रानी कुमारी झा ने फोन द्वारा मां को बताई कि मेरे साथ मारपीट एवं जान से मारने का प्लान इनके परिजनों द्वारा बनाया जा रहा है। जब वे लोग विष्णुपुर गांव पहुँचे तो मेरी बहन मृत पड़ी हुई थी।वहीं उक्त मामले में प्रभात कुमार झा, श्रीकृष्ण झा, बिंदुला देवी, रंजीत झा सभी साकिन विष्णुपुर थाना अमोर ,व रिश्तेदार सरिता देवी पति नंदन झा ग्राम काढागोला बरारी थाना बरारी जिला कटिहार को अभियुक्त बनाया गया है

IMG 20220425 WA0027 शाह अनवर/अमौर

वही घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि मृतका के ससुराल वाले फरार हैं। मृतका के शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या की गई है।  फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

See also  बटाटे पेरण्यापूर्वी ‘ही’ महत्त्वाची बातमी वाचा, जाणून घ्या तज्ञांचा सल्ला

Leave a Comment