आवास योजना का लाभ उठाकर घर नहीं बनाने वाले से वसूला जा रहा पैसा

IMG 20220823 WA0026 पूर्णिया/सोनू कुमार झा 

पूर्णिया/सोनू कुमार झा 

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शनिवार को धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के रंगपुरा उत्तर पंचायत निवासी पंकज कुमार राम को गिरफ्तार कर मीरगंज थाना लाया गया। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-23  में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 50000 हजार रुपैया प्रथम किस्त के रूप में पंकज राम उठाकर भवन निर्माण कार्य नहीं किया गया था

IMG 20220425 WA0026 पूर्णिया/सोनू कुमार झा 

भारत सरकार के द्वारा दिए निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि का उठाव करने वाले लाभुकों के द्वारा भवन निर्माण कार्य नहीं किए जाने वाले लाभुकों के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। जिसके आलोक में धमदाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा के द्वारा 34 लाभार्थी के विरुद्ध वाद वारंट जारी किया गया गया था।अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में शनिवार को वाद वारंट लाभुक के यहां छापामारी के दौरान पंकज राम को गिरफ्तार कर मिरगंज थाना लाया गया जहां कुछ घंटों बाद पंकज राम ने आवास के उठाए गए

IMG 20220402 WA0072 पूर्णिया/सोनू कुमार झा 

राशि को थाना में जमा करने के बाद पुनः बेल पर छोड़ दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के तहत कुल 34 लोगों के ऊपर वाद बाद वारंट जारी किया गया था अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर पंकज राम को गिरफ्तार कर मीरगंज थाना लाया गया कुछ घंटों बाद परिजनों के द्वारा आवास के प्रथम किस्त 50000 राशि को जमा कर दिया गया जिसके बाद उन्हें थाना से छोड़ दिया गया।

See also  Lumpy : लम्पी संक्रमित गायींचे दूध मानवांसाठी धोकादायक आहे का ? दुधातील विषाणू कसे नष्ट करायचे ?

Leave a Comment