20 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल संगठन सरकार को सौंपेगा ज्ञापन

IMG 20220823 WA0042 पूर्णिया/रौशन राही

पूर्णिया/रौशन राही

धमदाहा: पूर्व की तरह पर्व त्योहार, चुनाव ड्यूटी में भागीदारी देने वाला ग्रामरक्षा दल के जवान कृष्णाष्टमी मेला के बाद अब दुर्गा पूजा मेला सम्पन्न कराने में अपना योगदान देंगें ततपश्चात 20 सूत्री मांग को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी से मिलेंगे । उक्त बातें बिहार दलपति व ग्राम रक्षा दल संगठन के जिलाध्यक्ष खगेन्द्र झा ने कहा ।

IMG 20220812 WA0034 पूर्णिया/रौशन राही

 बिहार दलपति व ग्रामरक्षा दल संगठन के जिलाध्यक्ष खगेन्द्र झा एवं अनिल मेहता ने बताया कि कोविड में भी ग्रामरक्षा के जवान ने अपना योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है । बिहार में चाहे कोई भी पर्व त्योहार हो दलपति व ग्रामरक्षा संघ के सदस्य पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हैं ।   यही कारण है ग्राम रक्षा दलों  के मौजूदगी में मेला सहित सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से हो पाना सम्भव हो गया है । जिलाध्यक्ष खगेन्द्र झा ने बताया कि लालू यादव के कार्यकाल में दलपति व ग्रामरक्षा दलों को जो सम्मानजनक मेहनताना देने की बात की गई थी शायद अब पूरी होगी । 

IMG 20220727 WA0041 पूर्णिया/रौशन राही

वर्षों से कयास लगाए ग्रामरक्षा बिहार संघ यूनियन को महागठबंधन की सरकार बनने पर अब उनके भरोसा के दीप जल चुके हैं उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण भरोसा है जो कार्य लालू जी से अधूरा रह गया है । उस कार्य को उनके पुत्र तेजस्वी जरूर पूरा करँगे । इसी विस्वास से बिहार दलपति व ग्रामरक्षा दल का शिष्टमंडल पटना जाकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उन्हें 20 सूत्री मांग का ज्ञापन सौपेंगे । ततपश्चात वे लालू यादव से मिलकर उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना करेंगें।

See also  Indian Railways : मेड इन इंडिया से जुड़ी भारतीय रेलवे, देश में ही बनेंगे ट्रेन के पहिए

Leave a Comment