सुधांशु शेखर /सिटी हलचल न्यूज़
फलका प्रखंड अंतर्गत रहटा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर युवा नाट्य कला परिषद रहटा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य गायत्री कुमारी के द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन किया गया। जबकि मंच संचालन जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल ने की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य गायत्री कुमारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी सौंदर्य भाईचारा व मिल्लत का वातावरण कायम होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से साधन ही नहीं बल्कि इससे मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है इस मौके पर पूर्व प्रमुख सतीश मंडल ने कहा कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है हालांकि करुणा काल में 2 वर्षों से कार्यक्रम बाधित था फिर से 2 वर्ष के बाद ऐसा मौका मिला है और उन्होंने यह भी कहा कि गांव स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से लोगो का मनोरंजन बढ़ता है साथ ही 7 वातावरण शुद्ध रहता है ।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल,स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रमण, मुखिया राजेश रंजन,प्रमुख प्रतिनिधि कंचन मंडल,पूर्व प्रमुख सतीश मंडल,सरपंच चंदन कुमार मंडल,उपसरपंच अमरदीप कुमार,गुड्डू,सेवा निवृत्त शिक्षक रामानंद जमादार,समिति सदस्य शंकर महोली,पूर्व सरपंच दिलीप यादव,अनुज कुमार मंडल,मंच संचालन जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल के द्वारा किया गया।मौके पर स्थानीय कार्यकर्ता भुवनेश्वर मंडल,राजेन्द्र मंडल,मनोज शर्मा,रमन कुमार शर्मा,सुरेश शर्मा,प्रमोद कुमार, सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।