PM की कोई वैकेंसी नहीं, मुख्यमंत्री पर BJP का बड़ा हमला, कहा-नीतीश कुमार CM बनने के लिए सबकुछ भूल गए

लाइव सिटीज पटना: कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू कर दी गई है. डिप्‍टी स्‍पीकर महेश्‍वर हजारी विधानसभा की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं. विश्‍वास मत के प्रस्‍ताव पर जारी बहस में हिस्‍सा लेते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने महागबंधन सरकार जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार कई गंभीर आरोप लगाए. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम बनने के लिए सब कुछ भूल गए हैं. नीतीश कुमार कुर्सी कुमार है. मगर सेंटर में अभी पीएम के लिए वैकेंसी नहीं है. उन्होंने लालू प्रसाद को भी धोखा दिया है. साथ ही तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार केवल भोले दिखते हैं. मगर अब बिहार के लिए पल्टू कुमार हैं. उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को राजद ने क्या कुछ नहीं कहा. अब उनके साथ फिर से सरकार बना ली, नीतीश कुमार को कहा गया कि इनके पेट में दांत हैं. महागठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही अपराधियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. सत्ता के 15 दिनों में क्राइम बढ़ गया. बिहार दिशाहीन हो गयी है. जो कल अपराधों में घिरा था, वो आज सत्ता में बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में 75% मंत्री दागी हैं. वहीं तारकिशोर ने कहा कि किसी पार्टी का सत्ता में या विपक्ष में होना स्वाभाविक है. मगर बीजेपी का आज विपक्ष में होना जनादेश नहीं है. जनता को घोखा दिया गया, जनादेश का गला घोटा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू ने अपने दम पर कभी सरकार नहीं बनाई है.

See also  सीबीआई के छापे पर उठा सवाल सीबीआई बेकफुट पर

इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही को एक फिर से स्‍थगित कर दिया गया है. सदन का संचालन कर रहे उपाध्‍यक्ष महेश्‍वर हजारी ने सदन की कार्यवाही 2:20 तक के लिए स्‍थगित कर दी थी. उपाध्‍यक्ष ने कार्यमंत्रणा की बैठक बुलाई है. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. बता दें कि भाजपा का साथ छोड़कर नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो गये और तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के साथ सरकार बना चुके हैं. आज विधानसभा में उनकी नयी सरकार को विश्वासमत हासिल करना है. वैसे तो सरकार के पास प्रयाप्त बहुमत है, लेकिन फिर भी आज सदन के अंदर भाजपा और जदयू का शक्ति परीक्षण होना है. इसके लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलायी गई है.

The post PM की कोई वैकेंसी नहीं, मुख्यमंत्री पर BJP का बड़ा हमला, कहा-नीतीश कुमार CM बनने के लिए सबकुछ भूल गए appeared first on Live Cities.

Leave a Comment