उच्चस्थ नेतृत्व के निर्देश के आलोक में नालन्दा जिला जनता दल

उच्चस्थ नेतृत्व के निर्देश के आलोक में नालन्दा जिला जनता दल (यू0) के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गयी। बैठक बिहारशरीफ के गगन दिवान स्थित महाराजा पैलेश में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला जद(यू0) के अध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ने की।बैठक राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुई इसके बाद आगत नेताओं का स्वागत किया गया।

बैठक को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री चन्द्रसेन ने कहा कि जो आर0सी0पी0 सिंह आज पैतरे बदल रहे हैं वह नीतीश कुमार के द्वारा बनाये हुए मिट्टी के माधों है। वे तो सदा वेतनभोगी रहें। उन्होंने ने एक दिन भी पार्टी के लिए कोई कष्ट नहीं उठाया। उन्होंने कोई त्याग नहीं किया। कोई संघर्ष नहीं किया। पुराने और तपे-तपाये कार्यकत्ताओं का हक काटकर आर0सी0पी0 जी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया था।

उनसे श्री नीतीश कुमार को बहुत उम्मीदें थी। लेकिन उन्होंने अन्दर ही अन्दर श्री नीतीश कुमार का अशुभ चाहने वाले से साँठ-गाँठ कर जी और भीतर घात किया उनके साथ अब दो-चार चाटुकार ही रह गये हैं। शेष उनके खुरचाली को समझ कर अपनी ’मदर पार्टी’ में लौट आये है और काम में लग गये हैं। श्री चन्दसेन ने यह भी कहा कि राजनीतिक मंच पर अगर कोई अपराधिक पृष्ठ भूमि वाले व्यक्ति को सम्मानित करता है। तो इससे समाज में गलत सन्देश जायेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री जगलाल चैधरी ने कहा कि प्रकोष्ठ का पहला काम नीतीश सरकार द्वारा किये गये जनहित के कामों को जन-जन तक पहुँचाना है ताकि सरकार के जन-समर्थन में और भी इजाफा हो साथ ही विकास पुरूष नीतीश कुमार हाथ मजबूत हों। उन्होंने ने पार्टी कार्य को दिलो-जान से अंजाम देने का आह्वान करते हुए अपने कार्यकत्ताओं साथियाँ से कहा कि वक्त आ गया है ’’मन मिले ना मिले कदम मिलाके चलो।

See also  भारतरत्न लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेलजी की जयन्ती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

उच्चस्थ नेतृत्व के निर्देश के आलोक में नालन्दा जिला जनता दल

उन्होंने ने यह भी कहा कि हमारे सर्वोच्च नेता श्री नीतीश कुमार का राजनय और राजनीति का कोई जोड़ नहीं है लेकिन अगर कोई आजमाना चाहे, तो उनके द्वारा मारे गये धोबियापाट का कोई तोड़ नहीं है। जारी आर0सी0पी0 प्रकरण के संदर्भ में श्री चौधरी ने कहा कि रामचन्द्र बाबू को यह बताना चाहिए कि उन्होंने ने अपने 12 वर्ष के सांसद काल में 60 करोड़ रूपये की सांसद निधि का क्या किया। क्योंकि किसी कार्यकत्ताओं ने उनको लेटर पैड भी नहीं देखा, कहाँ खर्च किये, कहाँ विकास हुआ, इनके अनुशंसित निधि से।

जिला पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री धनंजय कुमार देव ने कहा कि सभी प्रकोष्ठों के साथियों को मालूम हो कि पार्टी को आप से असीम उम्मीद है। आप हर पंचायत में अपने प्रकोष्ठ की कमिटी गठित करें और उन्हें धारदार बनायें।
अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष श्री सियाशरण ठाकुर ने कहा कि अतिपिछड़ो को जननायक कर्पूरी ठाकुर ने पहचान दिलायी। लालू जी ने आवाज दिया तथा श्री नीतीश कुमार ने उन्हें लोकतांत्रिक अधिकार दिये। इसके अलावे श्री नीतीश कुमार ने उन्हें सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण देकर सशक्त बनाया। आज अत्यन्त पिछड़ा वर्ग सिर उठाकर चलने का प्रयास कर रहा है, यह नीतीश कुमार की देन है ठाकुर ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार राजनीति के जरासंध। उनके अनुसार अभी भाजपा के लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए रामचन्द्र प्रसाद सिंह को माला पहना रहे हैं और छद्म स्वागत कर रहे हैं।

प्रत्येक सांसद के आदर्श गांव को चयन करने का अधिकार भारत सरकार ने दिया था, नालन्दा के सांसद होने के नाते नालन्दा की जनता ये जनना चाहती है कि 12 सालों में 12 गाँव भी आदर्श गाँव कौन-कौन चुना गया। क्या जहाँ आपको माला पहनाया जा रहा है, वहीं गाँव तो नहीं है। जब आपको मंत्री बनने का अवसर भारत सरकार में मिला तब मंत्री रहते हुए कहाँ-कहाँ कारखाना की नींव डाली गयी, यह भी बता दें तो अभिनन्दन में और स्वागत होगा।नगर जिला नदीम जफर उर्फ गुलरेज अंसारी, विनोद प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, मोहम्मद बक्खो, जगलाल चौधरी, नवीन मांझी, उपाध्यक्ष संजय कांत सिन्हा मो अमजद सिद्धकी अजय चंद्रवंशी पप्पू खान रोहेला, सनी पटेल, वसुंधरा कुमारी, विजेंद्र प्रसाद, सुजीत कुमार, राम नरेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, रोशन गुप्ता, सोनू रविदास, इमरान रिजवी, मोहम्मद हक साहब, कुंदन कुमार, रजनीश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, अरविंद पटेल, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, जय राम सिंह, संजय कुशवाहा,अरविंद पटेल रजनीश मुन्ना,नवीन कुशवाहा, डॉ अजय कुमार किशोर कुणाल संजीत यादव बंटी कुमार अजय कुमार आदित्य कुमार पवन शर्मा संजीव कुमार सूरज कुमार अंकित कुमार अरविंद पटेल राकेश पटेल मुकेश सिंह सीताराम प्रसाद सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

See also  Patna Airport से बंद हो जायेंगी 12 जोड़ी फ्लाइटें, जानें – यात्रियों को कैसे पड़ेगा असर..

Leave a Comment