भिखना पंचायत के वार्ड नं 14 बांकी यादव नगर निवासी लो वोल्टेज की समस्या से वर्षों से परेशान

 

IMG 20220824 WA0135  

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां : रुपौली प्रखंड के भिखना पंचायत के वार्ड नंबर 14 बांकी यादव नगर बांकी के लोग बिजली की लो वोल्टेज से वर्षों से परेशान है। ग्रामीणों ने लो वोल्टेज से परेशान होकर विद्युत विभाग एवं विधायक एवं सांसद को लिखित शिकायत कर कर के परेशान हो चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि माननीय सांसद संतोष कुशवाहा जी ने पत्र लिखकर विद्युत विभाग पूर्णिया में दिए थे लेकिन सांसद के लिखित पत्र पर भी हम लोग को ट्रांसफार्मर नहीं मिला है 

IMG 20220730 WA0122  

ग्रामीणों का कहना है कि जब माननीय सांसद जी द्वारा पत्र लिखने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं मिल पाया है तो ग्रामीणों का क्या बात रखेंगे बिजली विभाग खुलासा यही दिख रहा है कि बिजली विभाग का पूरा मनमानी है माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने कहा था कि हर घर बिजली पहुंच जाएंगे बिजली तो पहुंच चुका है ।लेकिन बिजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है । इस समस्या को लेकर वर्षों से ग्रामीण परेशान हैं 

IMG 20220310 WA0038  

बिजली सही से नहीं मिल रहा है, शाम होते ही पंखा भी नहीं चलता है। लो वोल्टेज होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रहा है। ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था ठीक करवाने की मांग की है। एवं ट्रांसफार्मर जल से जल उपलब्ध कराया जाए कितने दिन तक हम लोग परेशान होते रहेंगे टाइम से बिल लेने तो आ ही जाता है बिल भी चुका देते हैं लेकिन बिजली का लाभ नहीं मिल पाता है

See also  न्यूज नालंदा – इंजीनियरिंग छात्र ने बनाया अनोखा हेलमेट, जानें इसकी खूबियां …..

Leave a Comment