पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
बिहार में गुंडा बैंक की मदद से अवैध रूप से कमाई करने वाले लोगों पर कार्यवाई शुरू हो गई है। गुंडा बैंक मतलब पैसे को अवैध रूप से सूदखोरी करना, जमीन में लगाकर करोड़ो अरबो की अवैध कमाई है। इसको लेकर सरकार से 3 माह पूर्व ही सभी जिला के एसपी से इसकी रिपोर्ट माँगी थी। बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के पूर्णिया स्थित प्रतिष्ठान हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स, रजनी चौक में छापेमारी की। इसके अलावे उनके हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स के अन्य प्रतिष्ठान भागलपुर देवघर, सुल्तानगंज में भी छापेमारी चल रही है
बताया जाता है कि बुधवार को दिल्ली, कोलकाता और देवघर से आये आयकर विभाग की टीम ने पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के इन ज्वेलरी शोरूम के अलावे जिम, खरमनचक स्थित उनके आवास और कार्यालय में एकसाथ छापेमारी की। सुबह रजनी चौक स्थित हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स में छापेमारी की खबर पाकर मीडियाकर्मियों की भीड़ लग गई। शोरूम के बाहर सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई थी। वही कोई भी अधिकारी इस संदर्भ में कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे। वहीं धीरे धीरे पूर्व डिप्टी मेयर के सभी ठिकानों पर छापेमारी की बात पता चली। सिंर्फ भागलपुर स्थित पूर्व डिप्टी मेयर के आवास पर 12 गाड़ियों में आयकर की टीम ने आकर धावा बोला
बताया जा रहा है कि 15 साल पूर्व तक भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा कुछ नहीं थे। अचानक 15 साल के दरम्यान उनके संपति में कई गुना इजाफा हो गया। पैसे आने के बाद उन्होंने राजनीति पहुँच भी बनाई और भागलपुर के डिप्टी मेयर बन गए। वर्तमान में वे चिराग पासवान गुट लोजपा के भागलपुर जिलाध्यक्ष है। वहीं पूर्णिया स्थित रजनी चौक पर खुले हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स शुरू से ही संदिग्ध रहा है, इस शो रूम में बहुत कम लोगों का आना जाना होता हैं फिर भी बिक्री तेज है। सूत्र बताते है कि आयकर विभाग ग्राहकों का लिस्ट भी तैयार की है जो इनके यहाँ से सामानों की खरीदारी की है।