पूर्णिया:-बमबम यादव
जिला पंचायती राज पदाधिकारी के नेतृत्व में कई अधिकारीयों ने भवानीपुर प्रखंड के श्रीपुर मिलिक पंचायत में योजनाओ की जाँच बुधवार को किया | जाँच के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार ने कई बड़ी अनियमितता पकडे | इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं में कार्य किये बगैर सरकारी राशि भेजे जाने को लेकर मौके पर मौजूद पंचायत सचिव मोईनुद्दीन एवं लेखापाल संतोष कुमार को कड़ी फटकार लगाए | वहीँ श्रीपुर मिलिक पंचायत के बड़ी भंसार में आंगनबाड़ी केंद्र के मरम्मती में भी अनियमितता पाई |
जिसके बाद मौके पर मौजूद भवानीपुर बीडीओ अलोक कुमार शर्मा ने इसके अभिकर्ता पंचायत सचिव मोईनुद्दीन को सख्त लहजे में कहा की क्यों नहीं आपके बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। जाँच के लिए पहुंचे जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा श्रीपुर मिलिक पंचायत में चलाये गए सभी योजनाओं के अभिलेख पंजी जप्त करते हुए अपने साथ ले जाने का काम किया गया | पंचायत सचिव के द्वारा पंचायत में कराया गया कोई भी योजना दुरुस्त नहीं देख मौजूद अधिकारी काफी गुस्से में देखे गए | इस दौरान जाँच के लिए आये सभी अधिकारी सभी कार्यों का स्थलीय जाँच करने का काम किये | जाँच के दौरान अधिकारीयों ने पाया कि जेई के द्वारा काफी बढा कर इस्टीमेट बनाने का काम किया गया है | जिसके बाद अधिकारीयों ने मौके पर मौजूद जेई श्रीकांत कुमार को जमकर फटकार लगाईं | जाँच के दौरान अधिकारीयों ने पाया की पंचायत भवन के लिए ख़रीदे गए सभी सामान उनके आने के बाद पंचायत भवन लाया गया |
जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज कुमार ने मौके पर मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों को आश्वस्त कराते हुए कहा की निश्चित रूप से सरकारी योजनाओ में धांधली बरतने वालों के बिरुद्ध कारवाई किया जाएगा। ज्ञात हो की श्रीपुर मिलिक पंचायत में चलाये गए योजनाओ में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए उप मुखिया मनीष कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड से लेकर सीएम तक आवेदन दिया गया है | जिसके बाद जिला उप विकास आयुक्त के द्वारा एक टीम भेजकर श्रीपुर में जांच करवाने का काम किया गया | जहां जाँच में बड़े पैमाने पर धांधली पकड़ में आई है | जाँच के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ भवानीपुर बीडीओ अलोक कुमार शर्मा, रुपौली प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतम कुमार, लेखापाल रवी दयाल शंकर एवं संतोष कुमार, जेई सत्यम कुमार एवं श्रीकांत कुमार, सहित अन्य अधिकारी एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे |