पटना: RJD एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी को लेकर बैंक पहुंची CBI टीम, लॉकर की कर रहे जांच

लाइव सिटीज पटना: आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई की रेड जारी है. पटना में सीबीआई की टीम आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सीबीआई की टीम सुनील सिंह की पत्नी को लेकर पटना के एसके पूरी स्थित SBI ब्रांच पहुंची है. यहां सुनील सिंह का बैंक लॉकर खोला जाएगा. सुनील सिंह की पत्नी सीबीआई के साथ बैंक में ही मौजूद हैं. उनके नाम के लॉकर को खोला जा रहा है. इस समय सीबीआई के चार अधिकारी बैंक के अंदर मौजूद हैं पर मीडियाकर्मियों के किसी तरह के सवाल का जवाब नहीं दे रहें हैं. इससे पहले बुधवार को आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर सीबीआई की टीम ने करीब 14 घंटे तक लगातार छापामारी की. इस छापेमारी पर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने बताया कि मेरे घर से करीब 2 लाख 48 हजार के कैश बरामद हुआ है.

इससे पहले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि सीबीआई की टीम ने सीलिंग को भी तोड़ डाला, उसके बाद मेरे बेटा जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, उसका लैपटॉप लिया है और कुछ सीडी ले गए, पत्नी के नाम के कुछ फिक्स डिपॉजिट और कागजात लेकर गई है. आरजेडी एमएलसी का आरोप है कि महागठबंधन तोड़ने के लिए सीबीआई द्वारा छापेमारी कराई जा रही है, मेरे यहां से इसकी शुरुआत हुई है, लगता है कि आरजेडी के कई और नेता के घर पर भी छापामारी हो सकती है.

बता दें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

See also  सद्य हवामान स्थितीत कसे करावे पीक व्यवस्थापन ? जाणून घ्या तज्ञांचा सल्ला

The post पटना: RJD एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी को लेकर बैंक पहुंची CBI टीम, लॉकर की कर रहे जांच appeared first on Live Cities.

Leave a Comment