लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप

लाइव सिटीज पटना: आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई रेड पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने सीबीआई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको बदनाम करने की राजनीति साजिश रची जा रही है. बीजेपी घटियापन पर उतर आयी है. तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी नेताओं की घर छापेमारी कर उन्हें जांच एजेंसी के लोग गाली दे रहे हैं और उनके साथ मारपीट की जा रही है. वहीं लालू यादव को गाली दी जा रही है. सीबीआई के अधिकारी कहते हैं कि ऊपर से ऐसा व्यवहार करने का ऑर्डर है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में जांच के नाम पर सीबीआई गरीब परिवारों को परेशान कर रही है. गरीबों को पीटा जा रहा है. तेजस्वी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग देश बेच रहे हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. जिनके यहां से हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स मिलता है उनके खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?. साथ ही सीबीआई पर बरसते हुए तेजस्वी ने कहा कि CBI वालों के घर में मां-बेटा नहीं है?, हमेशा CBI ऑफिसर ही रहेंगे, सत्ता नहीं बदलेगी क्या. उन्होंने कहा कि सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में बंद कर दीजिए लेकिन हमारी लड़ाई जनता लड़ेगी.

See also  बिहार के मुजफ्फरपुर में दवा व्यवसायी का घर में फंदे से लटकता शव मिला

CBI की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि CBI ने गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताया है वो मेरा नहीं है. वो किसी और के नाम पर है. मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं. 15 साल बाद CBI जागी है. तेजस्वी ने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा. कंपनी मोदी जी के शासन में 12 फरवरी 2021 को बनी. और न ही लिस्ट ऑफ डायरेक्टर में मेरा नाम है. अगर हम डायरेक्टर होते तो हमारा नाम होता. दरअसल बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी. मीडिया में इस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है.

भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार सरकार में बीजेपी भागीदार रहती है तो जंगलराज होता है और जैसी ही विपक्ष में पहुंचती है जंगलराज होता है. बिहार की जनता सब देख रही है. वहीं सीबीआई रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं को सावधान करते हुए कहा कि
सब लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, अभी तो शुरुआत है. वैसे भी बिहारी है सब को ठीक कर देता है. BJP के सांसद को तेजस्वी यादव ने कहा कि सब को ठंडा कर दिया जायेगा दिल्ली वाले नही बचा पाएंगे. मुख्यमंत्री बनने का सपना न देखे.

बता दें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

See also  सावधान… नालंदा पहुंचा भयंकर बीमारी मंकीपॉक्स.. जानिए, कहां मिला संदिग्ध मरीज

The post लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप appeared first on Live Cities.

Leave a Comment