पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद

लाइव सिटीज पटना: मंडल आयोग के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री रहे बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) की जयंती जदयू के प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास समेत कई नेताओं ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इससे पहले बीपी मंडल की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि दी. नीतीश और तेजस्वी ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि हम उनके परिवार के घर भी जाते हैं और उनके परिवार के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध और सम्मान का भाव है. सीएम ने कहा कि बीपी मंडल जी के परिवार के साथ हम हमेशा खड़े है और हमारे उनके साथ अच्छे संबंध रहे है और हमेशा रहेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विट करते हुए कहा कि मेरा बीपी मंडल जी को नमन है. उन्होंने साथ में यह भी लिखा की बीपी मंडल जी ने भारतीय समाज को न्यायपूर्ण बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

बता दें किबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल का बचपन बिहार के मधेपुरा जिला स्थित मुरहो गांव में बीता था. पढ़ाई पूरी कर उन्होंने 1945 से 1951 तक मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य किया और फिर नौकरी छोड़ राजनीति जीवन में आ गए. बीपी मंडल मधेपुरा से 1967 और 1977 में सांसद एवं 1968 में बिहार के सातवें मुख्य मंत्री बने. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय में रिपोर्ट तैयार करने के लिए 1978 में उनकी अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया.

See also  महज ₹10,000 देकर अपने घर ले जाएं Honda Activa 125 – मिलेगी 60Km की दमदार माइलेज..

आयोग ने अपनी रिपोर्ट 1980 में तैयार की. इस रिपोर्ट में कई सारी सिफारिशें की गई, जिसमें नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछडे़ वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश भी शामिल थी. दस वर्ष बाद वर्ष 1990 में तत्कालीन वीपी सिंह सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने की अधिसूचना जारी की.

The post पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद appeared first on Live Cities.

Leave a Comment