मुफ्ती गुलाम रसूल मुफ्ती आजम के दरबार में हुई चादर पोशी, भव्य जलसे का आयोजन

IMG 20220825 WA0014 मनीष कुमार / कटिहार ।

मनीष कुमार / कटिहार ।

शहर के इस्लामपुर स्थित मुफ्ती गुलाम रसूल मुफ्ती आजम के दरबार में हर साल की तरह इस साल भी चादर पोशी की गई। चादर पोशी के लिए चौधरी मोहल्ला हुसैनाबाद से काफिला निकल कर इस्लामपुर स्थित पीर मजार पहुंची। जहां बड़ी संख्या में इस्लाम से जुड़े धर्मावलंबियों ने बाबा के दरबार में चादर पोशी किया,

IMG 20220727 WA0041 मनीष कुमार / कटिहार ।

साथ ही देश में अमन चैन की दुआ भी मांगी गई। गौरतलब है कि हजरत मौलाना मुफ्ती गुलाम रसूल इसी मदरसे में बच्चों को तालीम देते थे, कहा जाता है कि इस मजार पर जो भी सच्चे मन से दुआ मांगते है उनकीं मुरादें पूरी होती है, यही वजह है कि यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, इसके अलावा मजार परिसर में जलसा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी मौलाना तकरीर पेश की, साथ ही यहां छोटे थे मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें झूले के साथ चाट पकौड़े की दुकान है लगाई गई थी। मौके पर

IMG 20220803 WA0019 मनीष कुमार / कटिहार ।

 साहिब सज्जादा, मौलाना हसन रजा अध्यक्ष जिला सीरत कमेटी, मौलाना मुख्तार सेक्रेटरी, जिला सीरत कमेटी मौलाना गुलाम गौस, डॉ०मोहसिन रजा, राजिद खान, नूर उल खान,मास्टर हबीबुर्र हमान, मसूद रजा, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद शौकत, लक्ष्मण वर्मा, मोहम्मद आजाद, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद आलम, मोहम्मद फिरोज, मास्टर आफताब, मोहम्मद इश्तियाक आलम प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी लोग भी मौजूद रहे।

See also  EV खरीदने का कर रहे है प्लान तो कर ले थोड़ा इंतजार, आने वाली हैं 5 ब्रांड न्यू कारें

Leave a Comment