पटना: महात्मा गांधी मनरेगा के तहत कार्यशाला का आयोजन, ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी हुए शामिल

लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत Effective Implementation of MGNREGA विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, आयुक्त, मनरेगा, मुख्य परिचालन पदाधिकारी, बिहार रुरल डवेलपमेंट सोसाईटी, दस जिला के उप विकास आयुक्त, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के साथ प्रदर्शन के आधार पर चिन्हित 150 प्रखण्डों के कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए.

कार्यशाला में महात्मा गांधी नरेगा पर Effective Implementation of MGNREGA विस्तृत परिचर्चा हुई. जिसमें इस वित्तीय वर्ष में 15 करोड़ स्वीकृत श्रम बजट के विरुद्ध 14.26 करोड़ मानव दिवस सृजित किये जाने पर सचिव, ग्रामीण विकास, विभाग के द्वारा सभी जिलों को बधाई दी गयी. उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष की माह अप्रैल से अगस्त की अवधि में कुल 9 करोड़ 36 लाख मानव दिवस सृजित किये गये थे. इस वर्ष इसी अवधि में अब तक 14 करोड़ 26 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके है. विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष इसी अवधि में मानव दिवस सृजन में 52.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

कार्यशाला में इस वर्ष की शेष अवधि में मानव दिवस सृजन की गति को बनाये रखने तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये सभी ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाये जाने के सबंध में कार्य योजना पर चर्चा की गयी. सृजित मानव दिवस में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति की भागिदारी जो विगत वर्ष लगभग 11 प्रतिशत थी, इस वर्ष उल्लेखनीय प्रगति हुई है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में यह 18 प्रतिशत है.

See also  कसबा में अब बच्चें के बाद मिला महिला का शव

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति की भागिदारी को वर्षान्त तक बढ़ाकर 30 प्रतिशत किये जाने का आश्वासन जिलों से प्राप्त हुआ. इसी प्रकार महिलाओं की भागीदारी जो विगत वर्ष में 54 प्रतिशत था में भी वृद्धि दर्ज करते हुये 55 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति तथा महिलाओं की भागिदारी को क्रमशः 30 प्रतिशत एवं 60 प्रतिशत किये जाने के संबंध में जिला द्वारा विस्तृत कार्य योजना की प्रस्तुतीकरण की गयी.

स्वीकृत श्रम बजट को 15 करोड़ से बढ़ाकर 27.26 करोड़ किये जाने का प्रस्ताव ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार को समर्पित किया गया है. इस वित्तीय वर्ष में 1.61 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 89.50 लाख पौधे लगाये जाने के संबंध में जिलो द्वारा प्रतिवेदित किया गया तथा लक्ष्य अनुरुप पौधारोपण 15 सितम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिये जाने का आश्वासन जिलो द्वारा दिया गया.

The post पटना: महात्मा गांधी मनरेगा के तहत कार्यशाला का आयोजन, ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी हुए शामिल appeared first on Live Cities.

Leave a Comment