बिहार में अवैध शराब के साथ 3 दारोगा गिरफ्तार

 

IMG 20220825 WA0146  

कैमूर/सिटीहलचल न्यूज़

जिस पुलिस पर शराब तस्करी रोकने का जिम्मा अगर यही पुलिसकर्मी शराब बेचने में लिप्त हो तो फिर क्या कहने। बिहार के कैमूर पुलिस ने 35 लीटर शराब के साथ उत्पाद विभाग के 3 एएसआई की गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाई एसपी के निर्देश पर मोहनिया डीएसपी ने की है।बताया जाता है कि तीनों एएसआई की पोस्टिंग मोहनिया के चेक पोस्ट पर लगाई गई थी जहां डेढ़ सालों से ड्यूटी कर रहे थे और यह लगातार शराबबंदी को सफल बनाने के नाम पर अपनी जेबे मोटी करने का धंधा चला रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली से आ रही एक कार से इनलोगो ने भारी मात्रा में शराब बरामद की थी

B%20stayfine  

और ज्यादातर शराब अपने पास रखकर कम शराब के साथ इसकी गिरफ्तारी दिखाई। किसी ने यह सूचना जिले के एसपी राकेश कुमार को दे दी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मोहनिया थाने को सूचना दी गई और डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जब तीनों एसआई के मोहनिया आवास पर छापेमारी की गई तो वहां से 35 लीटर मंहगी विदेशी शराब  बरामद करने में सफलता मिली।बता दें कि यह तीनों पुलिसकर्मी एक साथ मोहनिया के महिंद्रा शोरूम के पीछे एक निजी आवास में रह रहे थे और वहीं से काफी दिनों से शराब बेचने का कारोबार कर रहे थे। तीनों लोग पिछले डेढ़ साल से चेक पोस्ट पर  सिपाही के तौर पर ड्यूटी दे रहे थे

IMG 20210331 WA0104  

लेकिन 3 महीने पहले ही इन तीनों को एएसआई उत्पाद विभाग में बनाया गया था।मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताता की चंदन ठाकुर के पास 10 लीटर, राकेश कुमार पास 19.5 लीटर और मोहम्मद हाबिल के पास 5 .37 लीटर कुल मिलाकर इन तीनों  एएसआई के पास से 35 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।  जिसके बाद तत्काल पुलिस ने तीनों को  हिरासत में ले लिया और इनसे पूछताछ कर रही है।

See also  बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

Leave a Comment