बाहुबली गाँव मौजमपट्टी चोरों के आतंक से परेशान

IMG 20220825 WA0099 आलोक प्रकाश भारती की रिपोर्ट 

आलोक प्रकाश भारती की रिपोर्ट 

पूर्णिया: बड़हाराकोठी प्रखंड अन्तर्गत रघुवंशनगर ओo पीo पुलिस क्षेत्र के चर्चित बाहुबली गाँव मौजमपट्टी में अतिरिक्त स्थायी पुलिस कैम्प तैनात रहने के वाजूद चोरों का बिना डर भय लगातार कोहराम जारी है । महज दो दिन बाद 22 अगस्त की रात्रि पुलिस कैम्प से महज 3 सौ गज की दूरी पर पुबड़िया मुसहरी मौजमपट्टी टोल में करीब आठ बजे रात्रि दिनेश ऋषिदेव उर्फ रामगंज वाला के ढ़ेन पौस भैंस को चोर चोरी कर रहा था कि गृहस्वामी दिनेश ऋषिदेव का नजर पर गया । चोर भागने लगा दिनेश ऋषिदेव कुछ पीछा किया लेकिन अँधेरा का फयदा उठा चोर चंपत हो गये

IMG 20220425 WA0026 आलोक प्रकाश भारती की रिपोर्ट 

ज्ञातव हो कि 20  अगस्त की रात्रि स्थायी पुलिस कैम्प 50 गज की दूरी पर कृष्ण मेला से दो दुकानदार का गल्ला तथा अजय कुमार के घर पिस्टल दिखाकर चोरों ने लाखों की संम्पति ले फरार हो गये । दिन आक्रोशित ग्रामीणों ने गाँव के राजू कुमार को पकड़ कर रघुवंशनगर ओ पी पुलिस के हवाले किया । बतादे कि इस गाँव मौजमपट्टी में विगत वर्षों से चोंरों ने बड़े ही अराम से कलर्क अरविंद कुमार यादव के दरवाजे रुम से दो खस्सी बकड़ा जिसका किमत 20 हजार रुपये ,गरीबी से जूझ रहे स्वगीर्य प्रदीप यादव का एक खस्सी बकड़ा जिसका किमत 7 हजार रूपये , खगेश कुमार यादव का खस्सी बकड़ा जिसका किमत 12 हजार ,बेचन यादव का होण्डा पटवन मशीन ,भिखारी यादव का होण्डा पटवन मशीन तथा कुछ ही दिन बाद एक खस्सी बकड़ा ,चंदन कुमार यादव का खस्सी बड़का जिसका किमत 8 हजार ,होण्डा पटवन मशीन ,एक गाड़ी का जक ,चन्द्रदेव यादव का दुधारू भैंस जिसका किमत 50 हजार , मनोज कुमार यादव

IMG 20220402 WA0072 आलोक प्रकाश भारती की रिपोर्ट 

का दुधारू भैंस जिसका किमय 40 हजार ,शशि यादव का एक खस्सी बकड़ा जिसका किमत 8 हजार ,अजीत कुमार यादव का 8 होर्ष का पटवन मशीन ,अरूण कुमार यादव का होण्डा पटवन मशीन ,करौरी कुमार यादव के दरवाजे से मोटरसाइकिल , स्थायी पुलिस कैम्प के समाने पंचायत भवन के बगल से ब्रजेश कुमार यादव का खस्सी बकड़ा जिसका किमत 6 हजार , स्थायी  पुलिस कैम्प के ठीक इमने सामने लखनदेव कुमार यादव के पुत्र अमित कुमार के जेनरल स्टोर से 9 बजे दिन में दहाड़े बक्सा गल्ला  लेकर चोर फरार हो गये । जिसमें 8 हजार रुपये थे ।  इन दिनों मौजमपट्टी गाँव के लोगों में चोरों का इतना दहशत व्याप्त है कि रघुवंशनगर ओo पीo पुलिस में जाकर शिकायत तो दूर की बात गाँव के स्थायी पुलिस कैम्प में शिकायत से परहेज करने पर मजबूर दिख रहे हैं ।हलांकि करोरी कुमार यादव अपने मोटरसाइकिल चोरी की लिखित शिकायत रघुवंशनगर ओo पीo से की है ।

See also  अंतर्राष्ट्रीय पीस पोस्टर कांटेस्ट में हिलसा की तन्नी अव्वल

Leave a Comment